ETV Bharat / state

'भारत के मन की बात' संकल्प पत्र यात्रा, लोगों के सुझाव के आधार पर बनेगा भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र

'भारत के मन की बात' के तहत बीजेपी की संकल्प पत्र यात्रा रादौर पहुंची. कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों ने पत्र के माध्यम से पीएम मोदी के पास अपने सुझाव भेजे. लोगों के सुझावों के आधार पर भाजपा अपना चुनावी घोषणापत्र तैयार करेगी.

भाजपा संकल्प पत्र यात्रा
author img

By

Published : Feb 19, 2019, 5:29 PM IST

यमुनानगर: बीजेपी की संकल्प पत्र यात्रा का स्थानीय विधायक श्याम सिंह राणा सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के अलावा भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने अपने-अपने सुझाव पत्र पीएम मोदी के पास भेजे.


इस अवसर पर यात्रा के कुरुक्षेत्र और अम्बाला के संयोजक धीरेन्द्र कुमार क्योड़क ने बताया की बीजेपी को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने में आम लोगों का सहयोग रहा है. इसलिए पार्टी नेतृत्व ने आम लोगों के मन की बात जानने के लिए 'भारत के मन की बात मोदी जी के साथ' कार्यक्रम शुरू किया है.

bjp sanklap patra yatra
भाजपा संकल्प पत्र यात्रा
undefined


संकल्प पत्र यात्रा के माध्यम से भारत के सभी लोग अपनी राय, कि वो कैसे भारत का निर्माण चाहते हैं. आदि विचार पीएम मोदी से सांझा कर सकें और उसी आधार पर पार्टी आगामी चुनाव के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र तैयार करेगी.


विधायक श्यामसिंह राणा ने इस प्रयास की सरहाना करते हुए कहा की पीएम मोदी का ये ऐसा प्रयास है, जिसके आधार पर आम लोगों के मन की बात जानकार देश में शासन किया जाए. उन्होंने कहा की प्रजातंत्र में सभी को अपनी बात कहने का हक है और वो हक तभी मिलेगा जब हम उनके पास जाकर उनकी बात को सुनेंगे.

यमुनानगर: बीजेपी की संकल्प पत्र यात्रा का स्थानीय विधायक श्याम सिंह राणा सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के अलावा भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने अपने-अपने सुझाव पत्र पीएम मोदी के पास भेजे.


इस अवसर पर यात्रा के कुरुक्षेत्र और अम्बाला के संयोजक धीरेन्द्र कुमार क्योड़क ने बताया की बीजेपी को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने में आम लोगों का सहयोग रहा है. इसलिए पार्टी नेतृत्व ने आम लोगों के मन की बात जानने के लिए 'भारत के मन की बात मोदी जी के साथ' कार्यक्रम शुरू किया है.

bjp sanklap patra yatra
भाजपा संकल्प पत्र यात्रा
undefined


संकल्प पत्र यात्रा के माध्यम से भारत के सभी लोग अपनी राय, कि वो कैसे भारत का निर्माण चाहते हैं. आदि विचार पीएम मोदी से सांझा कर सकें और उसी आधार पर पार्टी आगामी चुनाव के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र तैयार करेगी.


विधायक श्यामसिंह राणा ने इस प्रयास की सरहाना करते हुए कहा की पीएम मोदी का ये ऐसा प्रयास है, जिसके आधार पर आम लोगों के मन की बात जानकार देश में शासन किया जाए. उन्होंने कहा की प्रजातंत्र में सभी को अपनी बात कहने का हक है और वो हक तभी मिलेगा जब हम उनके पास जाकर उनकी बात को सुनेंगे.

SLUG.  RADAUR BJP SANKLAP YATRA
REPORTER.   RAJNI SONI
FEED WETRANSFER LINK

Download link 
https://we.tl/t-WIkQjt3XBt  

RADAUR_BJP SANKLAP YATRA_03.wmv 
RADAUR_BJP SANKLAP YATRA_01.wmv 
RADAUR_BJP SANKLAP YATRA_02.wmv   


स्टोरी - भारत के मन की बात के तहत बीजेपी की संकल्प पत्र यात्रा पंहुची रादौर,  कार्यकर्ताओ सहित आम लोगो ने पत्र के माध्यम से पीएम मोदी के पास भेजे अपने सुझाव, लोगो के सुझाव के आधार पर  पार्टी जारी करेगी अपना चुनावी घोषणापत्र 

एंकर - भारत के मन की बात मोदी के साथ कार्यक्रम के तहत आज बीजेपी की संकल्प पत्र यात्रा रादौर पंहुची जहाँ पर स्थानीय विधायक श्याम सिंह  राणा सहित बीजेपी कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओ के अलावा भारी संख्या में स्थानीय लोगो ने अपने अपने सुझाव पत्र पीएम मोदी के पास भेजें। इस अवसर पर यात्रा के कुरुक्षेत्र व अम्बाला के संयोजक धीरेन्द्र कुमार क्योड़क ने बताया की बीजेपी को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने में आम लोगो का सहयोग रहा है, इसलिए पार्टी नेतृत्व ने आम लोगो के मन की बात जानने के लिए भारत के मन की बात मोदी जी के साथ कार्यक्रम शुरू किया है, ताकि भारत का सभी वर्ग अपनी राय की वो कैसे भारत का निर्माण चाहते है आदि विचार पीएम मोदी से साँझा कर सके और उसी आधार पर पार्टी आगामी चुनाव के लिए अपना चुनावो घोषणा पत्र तैयार करेगी। वही विधायक श्यामसिंह राणा ने इस प्रयास की सरहाना करते हुए कहा की पीएम मोदी का ये ऐसा प्रयास है, जिसके आधार पर आम लोगो के मन की बात जानकार देश में शासन किया जाए। उन्होंने कहा की प्रजातंत्र में सभी को अपनी बात कहने का हक है और वो हक तभी मिलेगा जब हम उनके पास जाकर उनकी बात को सुनेंगे। 

बाईट - धीरेन्द्र क्योड़क, यात्रा के संयोजक (फाइल नंबर - 2 )
बाईट - श्याम सिंह राणा, विधायक  (फाइल नंबर - 3  )  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.