यमुनानगर: पुलिस के गश्त बढ़ाने के दावों के बाद भी झपटमारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. आरोपी भरे बाजार की तंग गलियों से होकर झपटमारी कर रहे हैं. ताजा मामला जगाधरी के पंसारी बाजार के पास होनियान गली से सामने आया है. जहां बाइक सवार युवक ने सरेआम महिला से उसका छीन लिया.
जगाधरी के रोशन साहा गली की रहने वाली सुमन गोयल शॉपिंग करने पंसारी बाजार गई थी. इस दौरान उसके हाथ में 5 हजार रुपये और बैग था, जिसे युवक ने झपट लिया. पुलिस ने महिला और आसपास के लोगों से पूछताछ की. बाद में पास की एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी युवक कैद हो गया. पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर आराेपी की पहचान और तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़िए: KU में ऑनलाइन क्लास के दौरान चली आपत्तिजनक वीडियो, हुआ हंगामा
पीड़िता सुमन गोयल ने बताया कि शाम को वो पंसारी बाजार में शॉपिंग करने गई थी. बाजार में उसने एक दुकान से सूट खरीदा. सूट खरीदने के बाद वो वहां से पैदल वापस अपने घर आ रही थी. देर शाम करीब साढ़े पांच बजे जब वो होनियान गली से जा रही थी तो बाइक पर सवार होकर एक युवक आया. जब वो गली में अकेली थी तो आरोपी पीछे से आया और उसके हाथ से बैग झपटकर फरार हो गया.