यमुनानगर: यमुनानगर में बीजेपी की ओर से जहां भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूंनी का पुतला फूंका गया. वहीं इससे गुस्साएं किसान ठीक 1 घंटे बाद यमुनानगर के जिला बीजेपी कार्यालय पहुंचे. जहां जोरदार प्रदर्शन करते हुए किसानों ने बीजेपी नेताओं का पुतला फूंका.
इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. वहीं किसान बीजेपी कार्यालय से पैदल मार्च निकालते हुए बीजेपी नेताओं का पुतला लेकर अंबाला-यमुनानगर रोड पहुंचे. जहां नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया गया. इस मौके पर किसानों का कहना था कि बीजेपी के लोग बताएं कि आखिर क्यों किसान नेता का पुतला जलाया गया. साथ ही उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर बीजेपी के नेता ऐसा करेंगे तो वो भी आमने-सामने होने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़िए: हिसार: सोना तस्करी के मामले में सुशील के घर पहुंची पुलिस, हाथ लगी निराशा
किसानों ने सरकार को दी चेतावनी
किसानों ने कहा कि बीजेपी तरह-तरह से किसान आंदोलन को खत्म कराने के लिए साजिश रच रही है, लेकिन किसान बीजेपी के बहकावे में नहीं आने वाला. इस बार किसान अपनी मांग मनवाकर ही दम लेंगे.