यमुनानगर: शहर के तेजली खेल स्टेडियम के पास देर रात कुछ बदमाशों ने शराब ठेके के कर्मचारियों से मारपीट (attack on liquor contractor in yamunanagar) की. इसके बाद बदमाशों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ भी किया. आरोप है कि बदमाशों ने बीयर की बोतल लेकर कर्मचारियों पर हमला कर दिया और उनका सिर फोड़ दिया. झगड़े को बढ़ता देख जब ठेके का मालिक ऊपर से नीचे उतरा तो बीच बचाव के दौरान उसे भी चोट आई है.
बताया जा रहा है कि रात के समय एक शराब के ठेके पर दो युवक शराब लेने पहुंचे थे. इस दौरान ठेके पर बैठे 2 कर्मचारियों से जब इन लोगों ने शराब के दाम में छूट मांगी तो विवाद शुरू हो गया. क्योंकि कर्मचारी शराब में छूट नहीं देना चाहते थे और युवक जबरदस्ती पैसे कम दे रहे थे. बहस होने पर शराब लेने आए युवकों ने अपने साथियों को भी मौके पर बुला लिया और कर्मचारियों की जमकर पिटाई कर दी.
बदमाशों ने बीयर की बोतल लेकर कर्मचारियों के सिर फोड़ दिए. झगड़ा होता देख जब ठेके का मालिक ऊपर से नीचे उतरा तो बीच बचाव के दौरान उसे भी चोट आई है. आरोप है कि ठेके में कैश पड़ा था जिसे कुछ बदमाश अपने साथ ले गए. हालांकि ठेके के मालिक ने इस बात की सूचना पुलिस थाने में दे दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है. जबकि अन्य युवक पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए.
इस मारपीट में घायल ठेके कर्मचारियों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में कार पार्किंग पर विवाद: दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, सीसीटीवी में कैद वारदात
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app