यमुनानगर: इनेलो के युवा नेता अर्जुन चौटाला ने शनिवार को जिले में किसानों के धरने को समर्थन दिया. कार्यकर्ताओं के साथ अर्जुन चौटाला ट्रैक्टर पर यमुनानगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार पर निशाना साधा. अर्जुन चौटाला ने कहा कि जो सरकार जनता की नहीं सुनती वो जल्द गिर जाती है.
बता दें कि बुधवार को इनेलो नेता अभय चौटाला ने तोशाम से कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर यात्रा की शुरुआत की थी. अब उनके बेटे अर्जुन चौटाला ने ट्रैक्टर यात्रा की शुरूआत कालका से की है.
अर्जुन चौटाला ने किसान आंदोलन का किया समर्थन
ट्रैक्टर यात्रा के जरिए अर्जुन चौटाला शनिवार को यमुनानगर पहुंचे. नेशनल हाईवे पर सुढेल गांव के पास इनेलो कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. अर्जुन चौटाला ने कहा कि सभी किसान इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लें, क्योंकि ये सिर्फ किसान आंदोलन नहीं, बल्कि जन आंदोलन बन चुका है.
अर्जुन चौटाला ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये राजनीति का इतिहास रहा है कि जो सरकार जनता की आवाज नहीं सुनती वो जल्दी गिर जाती है. उन्होंने कहा कि सरकार को ये तीनों कानून वापस ले लेने चाहिए. बता दें कि अर्जुन चौटाला की ये ट्रैक्टर यात्रा कालका से शुरू होकर सिंघु बॉर्डर पर पहुंचेगी.