यमुनानगर: मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेले (Antyodaya Mela Haryana) का बुधवार को यमुनानगर में शुभारंभ हुआ. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवंरपाल गुर्जर (Kanwarpal gurjar) ने बतौर मुख्यातिथि इस मेले में शिरकत की. उन्होंने यमुनानगर में अंत्योदय मेले में प्रशासन द्वारा लगाई गई योजनाओं के बारे में जानकारी ली और लोगों को जागरूक भी किया. उन्होंने कहा कि इस मेले में 1210 ऐसे परिवारों को बुलाया गया है जिनकी आमदनी एक लाख से कम है. प्रशासन ने इन लोगों को चिन्हित कर इनकी जानकारी जुटाई थी.
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि ये मेला 2 दिन तक चलेगा. आज 605 लोगों को बुलाया गया है तो वहीं अन्य लोग कल मेले में आएंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के लोगों को रोजगार देने का काम किया है. ऐसे में जिन लोगों की आमदनी एक लाख से कम है और वह अपना कोई रोजगार खोलना चाहता हैं तो वह मेले में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. सरकार उन्हें रोजगार खोलने के लिए लोन भी उपलब्ध करवाएगी.
शिक्षा मंत्री ने भर्ती घोटाले पर उठ रहे विपक्ष के सवालों और शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने की बात को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि जब भी विधानसभा का सत्र होता है विपक्ष हर बार यह कहता है कि हम सरकार को घेरेंगे, लेकिन सरकार अब तक कहीं नहीं घिरी. क्योंकि सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया कि सरकार को घेरा जाए. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि पिछली सरकारों में 2 विधानसभा सत्र केवल बुलाए जाते थे. जिसमें से दूसरा विधानसभा सत्र नाम का ही बुलाया जाता था, लेकिन हमारी सरकार ने 3 विधानसभा सत्र शुरू कर दिए हैं. ये स्पष्ट है कि सरकार पारदर्शी है.
उन्होंने आगे कहा कि जब भी हम काम करते हैं ऐसा नहीं होता कि सभी लोग दूध के धुले हुए हों. कुछ लोग गड़बड़ भी कर जाते हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि सरकार का व्यवहार ऐसे गड़बड़ करने वाले लोगों के प्रति क्या है. कहीं सरकार उन्हें बचाने का प्रयास तो नहीं कर रही. हमारे सामने कोई भी चीज आई चाहे वह पेपर लीक होने का मामला था, उसकी मजबूती के साथ जांच हुई और जितने भी लोग शामिल थे उन सबको गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि एचपीएससी भर्ती मामले में जिस अधिकारी ने गड़बड़ी थी उसे भी सरकार ने बर्खास्त कर दिया है और सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करती है.
ये भी पढ़ें- अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत 29 नवंबर से शुरू होंगे कार्यक्रम- CM
गौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 10 दिन पहले चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता कर मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना (Antyodaya Parivar Utthan Yojana Haryana) की घोषणा की थी. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि हर किसी को नौकरी उपलब्ध करवाना कठिन काम है. इसलिए 1 लाख तक वार्षिक आय वालों के लिए ये योजना शुरू की गई है. योजना का लक्ष्य शुरू में गरीब परिवार की वार्षिक आय कम से कम 1 लाख रुपये और बाद में 1.80 लाख रुपये सुनिश्चित करना है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP