यमुनानगर: एंटी नारकोटिक्स सेल (anti narcotics cell yamunanagar) की टीम ने सोमवार देर रात नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में 21 ग्राम स्मैक (smack caught in yamunanagar) के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लंबे समय से नशे की तस्करी कर रहे थे. वहीं, टीम ने एक सप्लायर को भी धर दबोचा. पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज ने बताया कि आरोपी लंबे समय से नशे की तस्करी कर रहे थे. इस दौरान यदि इन्होंने कोई प्रॉपर्टी बनाई है, तो उसकी भी जांच की जाएगी.
एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि छोटा बांस गांव में एक युवक नशीले पदार्थ की खेप बेचने की फिराक मे घूम रहा है. इस गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मौके से युवक को गिरफ्तार किया. मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बुलाया गया. जिनके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली, तो उसके पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी की पहचान छोटा बांस निवासी रॉकी के रूप में हुई है. (anti narcotics cell arrested drug smuggler)
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर, उसे कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. एक अन्य कार्रवाई में सेल ने चनेटी रोड दशहरा ग्राउंड से एक युवक को धर दबोचा. युवक के पास से 11 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पूछताछ में उसकी पहचान विजय नगर कॉलोनी जगाधरी निवासी विकास के नाम से हुई है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आरोपी पिछले 3 महीने से नशा बेचने का काम कर रहा है और वह खुद भी नशे का आदी है.
पढ़ें: रेवाड़ी में साइबर ठगी: युवक की फेसबुक आइडी हैक कर बैंक खाते से निकाले 21 हजार रुपये
सेल ने 11 दिसंबर को 7 ग्राम स्मैक के साथ पुराना हमीदा निवासी आमिर खान को गिरफ्तार किया था. आरोपी ने बताया था कि वह नशीले पदार्थ अपने बेटे से लेता था. टीम ने कार्रवाई करते हुए उसके बेटे अल्लाह दीया को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अल्लादिया के खिलाफ पहले भी 4 मामले दर्ज हैं, जो कोर्ट में विचाराधीन है. आरोपी अल्लादिया के भाई अलाहबंदा को भी पुलिस ने पहले नशा तस्करी में गिरफ्तार किया था, वह अभी जेल में बंद है. इसका पूरा परिवार नशा तस्करी का काम करता है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. (Drug smuggling in Yamunanagar)