यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi Worker Protest) ने सोमवार को सचिवालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों को घटिया सामग्री वितरण करना और शो कॉज नोटिस भेजने जैसे कई मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. बता दें कि यमुनानगर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से आंगनवाड़ी को निजी हाथों में सौंपने के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रही हैं.
विरोध प्रदर्शन कर रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जो सामग्री उन्हें बच्वों को वितरित करने के लिए दी जा रही है वो पूरी तरह से घटिया किस्म की है. यह नजारा पूरे हरियाणा का है लेकिन अकेले यमुनानगर आगनवाडी वर्करों को अचानक शो काज नोटिस मिलने से उनमें हडकंप मच गया. इसी बात को लेकर आज सैकड़ो की तादाद में आंगनवाडी वर्कर इक्टठा हुई और सड़क पर उतर आई. उन्होंने कहा कि यह सब उनके साथ ही क्यों हो रहा है. हालांकि आंगनवाडी वर्कर अन्य जिलों में भी धरने पर बैठी हुई हैं आगनवाडी वर्कर सड़क पर उतरने के बाद जिला सचिवालय में पहुंची यहां उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर भड़ास निकाली.
आंगनवाडी वर्कर द्वारा जब जमकर नारेबाजी की तो मौके पर ही एडिशनल कमिश्नर आ गईं. कमिश्नर के सामने जब नोटिस की बात की तो अतिरिक्त उपायुक्त ने उस पर कहा कि ऐसा कुछ नही है और आप इस नोटिस को छोड़ दो जबकि उसके बाद आंगनवाडी वर्करों ने घटिया सामग्री बांटने के लिए जब जिला उपायुक्त को बताया तो उन्होंने ऐसे समाग्री को किसी भी कीमत पर न बांटने की हिदायत अधिकारियों को दे दी. उन्होंने कहा कि वह ऐसा सहन नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि यहां से चीनी आती है वह भी पूरी तरह से गीली है उस पर भी अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारी की क्लास लगाई और कहा कि यहां से चीनी आती है उस को तुरंत चीनी बदलने को कहा जाए जबकि बेसन तक में कीड़े आने की बात आंगनवाडी वर्करों ने ए़डिशनल डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर के सामने रखी. हालांकि इन सब बातों को लेकर उपायुक्त ने इनकी सभी मांगो को मौके पर ही निपटाते हुए कहा कि अगर किसी को कोई परेशानी हो तो वह सीधे उनसे आकर मिले.
ये भी पढ़ें : सिरसा: आंगनवाड़ी केंद्र पर प्रॉपर्टी मालिक ने लगाया ताला, कर्मचारियों के सामने खड़ी हुई मुसीबत