यमुनानगर: प्रदेश में महिलाओं के साथ-साथ छोटे बच्चे भी सुरक्षित नजर नहीं आ रहे हैं. हवसी के पुजारी बच्चों को भी नहीं बख्श रहे हैं. यमुनानगर की एक कॉलोनी से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें शराब के नशे में धुत शख्स पर एक 8 साल के बच्चे से कुकर्म करने का आरोप लगा है.
8 साल के बच्चे से कुकर्म
बताया जा रहा है आरोपी बच्चे का पड़ोसी है. जब बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी आरोपी ने मौका पाकर बच्चे के साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद बच्चे ने ये सारी आपबीती अपनी मां को बताई. इसके बाद बच्चे के माता-पिता अपनी शिकायत लेकर थाने में पहुंचे.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने शराब पी हुई थी. पुलिस ने पीड़ित बच्चे का मेडिकल करा लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यमुनानगर में पहले भी महिला ने जहर खाकर की थी खुदकुशी
आपको बता दें कि इससे पहले भी यमुनानगर में एक वीडियो वायरल होने के वजह से महिला ने जहर खाकर जान दे दी थी. महिला अपने जेठ के साथ कहीं जा रही थी. तभी रास्ते में कुछ युवकों ने उसे रोका और अश्लीलता करने का आरोप लगा दिया और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. इस वायरल वीडियो से आहत होकर महिला ने खुदकुशी कर ली थी. और इससे पहले भी कई घटनाएं घट चुकी हैं.
ये भी जाने- यमुनानगर: वायरल वीडियो से आहत होकर महिला ने जहर खाकर की खुदकुशी