ETV Bharat / state

20 लाख रुपये की हेरोइन के साथ यूपी का नशा तस्कर गिरफ्तार, आरोपी को 4 दिन की रिमांड

यमुनानगर एंटी नारकोटिक सेल ने नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 20 लाख रुपये की हेरोइन बरामद की है. आरोपी को चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

Accused arrested with heroin in Yamunanagar
यमुनानगर एंटी नारकोटिक सेल
author img

By

Published : May 19, 2023, 10:19 PM IST

यमुनानगर: शुक्रवार को यमुनानगर एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 20 लाख कीमत की 361 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया. आरोपी को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है. डीएसपी ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने पिछले 12 दिन में 1 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद की है.

इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ बाइक पर उत्तर प्रदेश से बाईपास होते हुए यमुनानगर आएगा. इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सोमनाथ, मुख्य सिपाही प्रवीण, सुरेश, अमरजीत, गुरविंदर की टीम का गठन किया गया. टीम ने तुरंत बाईपास करेड़ा टी प्वाइंट के पास नाकाबंदी शुरू कर दी.

थोड़ी देर बाद एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया. बाइक को रोककर बाइक सवार युवक को काबू किया गया. मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट पंचायती विभाग के उपमंडल अधिकारी बिलासपुर रणधीर सिंह को बुलाया गया. जिनके सामने पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से करीब 20 लाख कीमत की 361 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.

ये भी पढ़ें: नाबालिग लड़की से रेप मामला: सोनीपत कोर्ट ने दोषी को सुनाई उम्रकैद की सजा, जुर्माना भी लगाया

पूछताछ में जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के जिला शामली में गांव जहानपुरा वासी नादिर पुत्र इकराम के नाम से हुई. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया. आरोपी को अदालत में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि वह नशीले पदार्थ कहां से लेकर आता था और किस-किस को सप्लाई करता था. इसके साथ कौन-कौन से आरोपी सम्मिलित है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यमुनानगर: शुक्रवार को यमुनानगर एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 20 लाख कीमत की 361 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया. आरोपी को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है. डीएसपी ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने पिछले 12 दिन में 1 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद की है.

इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ बाइक पर उत्तर प्रदेश से बाईपास होते हुए यमुनानगर आएगा. इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सोमनाथ, मुख्य सिपाही प्रवीण, सुरेश, अमरजीत, गुरविंदर की टीम का गठन किया गया. टीम ने तुरंत बाईपास करेड़ा टी प्वाइंट के पास नाकाबंदी शुरू कर दी.

थोड़ी देर बाद एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया. बाइक को रोककर बाइक सवार युवक को काबू किया गया. मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट पंचायती विभाग के उपमंडल अधिकारी बिलासपुर रणधीर सिंह को बुलाया गया. जिनके सामने पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से करीब 20 लाख कीमत की 361 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.

ये भी पढ़ें: नाबालिग लड़की से रेप मामला: सोनीपत कोर्ट ने दोषी को सुनाई उम्रकैद की सजा, जुर्माना भी लगाया

पूछताछ में जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के जिला शामली में गांव जहानपुरा वासी नादिर पुत्र इकराम के नाम से हुई. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया. आरोपी को अदालत में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि वह नशीले पदार्थ कहां से लेकर आता था और किस-किस को सप्लाई करता था. इसके साथ कौन-कौन से आरोपी सम्मिलित है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.