ETV Bharat / state

यमुनानगर में व्यापारी के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, 50 लाख के नोटों से भरा बैग छीना - businessman driver murdered in yamunanagar

यमुनानगर में एक व्यापारी के ड्राइवर की शहर के सबसे व्यस्त बाईपास चौराहे के स्थित एचडीएफसी बैंक के पास गोली मारकर (businessman driver murdered in yamunanagar) उसका बैग छीन कर फरार हो गए. पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने दावा किया कि आरोपियों को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विभिन्न टीमों को अलग-अलग दिशाओं में रवाना कर दिया गया है.

killing the businessman driver in Yamunanagar
यमुनानगर में व्यापारी के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : May 17, 2022, 1:38 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में आए दिन अपराध के मामले सामने आ रहे हैं. यमुनानगर में एक व्यापारी के ड्राइवर की शहर के सबसे व्यस्त बाईपास चौराहे के स्थित एचडीएफसी बैंक के पास गोली मारकर (businessman driver murdered in yamunanagar) उसका बैग छीन कर फरार हो गए. जैसे ही यह व्यक्ति बैंक में जमा करवाने के लिए 50 लाख से अधिक की राशि बैग में डालकर बैंक में जाने के लिए कार से उतरा, इसी दौरान बदमाश वहां पहुंचे और नजदीक से गोली मारकर उससे बैग छीन कर फरार हो गए.

वारदात के बाद व्यापारी को तुरंत गाबा अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि यह चौराहा सबसे व्यस्त चौराहा है, जहां 24 घंटे पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात रहते हैं. इसके अलावा बैंक के बाहर भी गार्ड तैनात रहता है. वहीं, पास लगे सीसीटीवी में बदमाश भागते दिखाई दे रहे हैं. यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मोके पर पहुंचे.

यमुनानगर में व्यापारी के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या. (वीडियो)

जानकारी के अनुसार श्रवण कुमार प्रोफेसर कॉलोनी के व्यापारी अजय बंसल के पास चालक था. आज वह काम पर गया तो व्यापारी अजय बंसल ने अपनी इनोवा गाड़ी चालक श्रवण कुमार को 50 लाख 9 हजार की राशि बैग में डालकर एचडीएफसी बैंक में जमा करवाने के लिए दी. श्रवण एचडीएफसी बैंक में पैसे जमा करवाने के लिए गया था. जैसे ही वह इनोवा से उतरा तो उसका पीछा कर रहे अज्ञात बदमाशों ने उसके सिर में गोली मार दी और उससे रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही तुरंत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया. फिलहाल बैंक में आसपास के क्षेत्रों से सीसीटीवी फुटेज भी जुटाए जा रहे हैं. वहीं, एक सीसीटीवी में यह बदमाश भागते दिखाई दे रहे हैं. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलते ही वह बैंक में पहुंचे. यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी आसपास के सीसीटीवी फुटेज और बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं.

पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने दावा किया कि आरोपियों को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विभिन्न टीमों को अलग-अलग दिशाओं में रवाना कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि बदमाश पहले से ही वहां मौजूद थे, जिन्होंने अपने चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे. उन्होंने जानकारी दी कि जिला की नाकेबंदी की गई है.

ये भी पढ़ें: पलवल में ट्रक चालक की पीट-पीटकर हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में आए दिन अपराध के मामले सामने आ रहे हैं. यमुनानगर में एक व्यापारी के ड्राइवर की शहर के सबसे व्यस्त बाईपास चौराहे के स्थित एचडीएफसी बैंक के पास गोली मारकर (businessman driver murdered in yamunanagar) उसका बैग छीन कर फरार हो गए. जैसे ही यह व्यक्ति बैंक में जमा करवाने के लिए 50 लाख से अधिक की राशि बैग में डालकर बैंक में जाने के लिए कार से उतरा, इसी दौरान बदमाश वहां पहुंचे और नजदीक से गोली मारकर उससे बैग छीन कर फरार हो गए.

वारदात के बाद व्यापारी को तुरंत गाबा अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि यह चौराहा सबसे व्यस्त चौराहा है, जहां 24 घंटे पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात रहते हैं. इसके अलावा बैंक के बाहर भी गार्ड तैनात रहता है. वहीं, पास लगे सीसीटीवी में बदमाश भागते दिखाई दे रहे हैं. यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मोके पर पहुंचे.

यमुनानगर में व्यापारी के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या. (वीडियो)

जानकारी के अनुसार श्रवण कुमार प्रोफेसर कॉलोनी के व्यापारी अजय बंसल के पास चालक था. आज वह काम पर गया तो व्यापारी अजय बंसल ने अपनी इनोवा गाड़ी चालक श्रवण कुमार को 50 लाख 9 हजार की राशि बैग में डालकर एचडीएफसी बैंक में जमा करवाने के लिए दी. श्रवण एचडीएफसी बैंक में पैसे जमा करवाने के लिए गया था. जैसे ही वह इनोवा से उतरा तो उसका पीछा कर रहे अज्ञात बदमाशों ने उसके सिर में गोली मार दी और उससे रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही तुरंत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया. फिलहाल बैंक में आसपास के क्षेत्रों से सीसीटीवी फुटेज भी जुटाए जा रहे हैं. वहीं, एक सीसीटीवी में यह बदमाश भागते दिखाई दे रहे हैं. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलते ही वह बैंक में पहुंचे. यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी आसपास के सीसीटीवी फुटेज और बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं.

पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने दावा किया कि आरोपियों को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विभिन्न टीमों को अलग-अलग दिशाओं में रवाना कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि बदमाश पहले से ही वहां मौजूद थे, जिन्होंने अपने चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे. उन्होंने जानकारी दी कि जिला की नाकेबंदी की गई है.

ये भी पढ़ें: पलवल में ट्रक चालक की पीट-पीटकर हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.