यमुनानगर: हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने इन दिनों सरकारी स्कूलों की असलियत दिखाने लेकर सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ रखा है. इसी अभियान के तहत पार्टी के एक कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया पर जगाधरी के सरकारी स्कूल (Jagadhri Government school Yamunanagar) की बदहाली की फोटो और वीडियो पोस्ट कर दिए. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही उस स्कूल के प्रिंसिपल ने आप कार्यकर्ता के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी.
मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने फौरन इस मामले से जुड़े आप कार्यकर्ता को थाने बुला लिया. पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो पता चला कि स्कूल में वाकई काफी गंदगी है. अगर उसने बदहाली की तस्वीरें वायरल कर कुछ गलत किया है तो उसे सजा दी जाए. फिलहाल पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. लेकिन अगर कोई कार्रवाई बनती है तो जरूर की जाएगी.
जब इस पूरे मामले को लेकर मीडिया ने थाना प्रभारी से सवाल किया तो थाना प्रभारी ने कहा कि शुक्रवार को उनकी इस मामले को लेकर आदमी पार्टी के नेताओं से बातचीत हुई है. बातचीत के दौरान पूरे मामले की सच्चाई से अवगत भी कराया गया है. उनका कहना है कि वे खुद उस स्कूल का विजिट करने गए थे जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. प्रिंसिपल का कहना है कि जैसा सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि स्कूल के टॉयलेट गंदे हैं या साफ-सफाई की व्यवस्था बदहाल है. ऐसा कुछ नहीं है.
थाना प्रभारी ने कहा कि स्कूल के कुछ टॉयलेट काफी दिनो से इस्तेमाल में नहीं हैं. उनके निर्माण का काम चल रहा है. मैने इस बारे में स्कूल के बच्चों से भी बात की थी. उन्होंने स्कूल की साफ-सफाई को लेकर किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की. थाना प्रभारी ने कहा कि विजिट के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. अगर आम आदमी पार्टी के नेताओं को किसी प्रकार का शक है तो उन्हें खुद स्कूल में विजिट करके सच्चाई सबके सामने रखनी चाहिए.
गौरतलब है कि एक तरफ आम आदमी पार्टी ने हरियाणा सरकार को एक विधायक एक पेंशन के मुद्दे पर घेरा हुआ है तो वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर स्कूलों की तस्वीरें डालने के अभियान शुरू करने के बाद यमुनानगर में दोनो ही पार्टियों के बीच राजनीतिक जंग तेज हो गई है. आपको बता दें कि हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर भी यमुनानगर जिले के ही रहने वाले हैं. इस समय कंवरपाल गुर्जर जगाधरी विधानसभा से विधायक हैं.