ETV Bharat / state

यमुनानगर: कृषि बिल को लेकर AAP ने शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर पर कसा तंज - यमुनानगर किसान प्रदर्शन कृषि अध्यादेश

यमुनानगर में आम आदमी पार्टी ने कृषि अध्यादेशों को लेकर बीजेपी पर हमला बोला. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि बीजेपी सरकार इस बिल के जरिए किसानों पर अत्याचार करने की कोशिश की है और इस अत्याचार में कंवरपाल गुर्जर बीजेपी का साथ दे रहे हैं.

aam aadmi party attack kanwarpal gurjar over agricultural ordinance in yamunanagar
कृषि बिल को लेकर आम आदमी पार्टी ने शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर पर कसा तंज
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 10:55 PM IST

यमुनानगर: जिले के किसानों ने पांच दिन का सांकेतिक धरना देते हुए थाना छप्पर स्थित टोल प्लाजा पर नेशनल हाईवे जाम किया था. किसानों के इस धरने का आम आदमी पार्टी ने भी समर्थन दिया था. प्रदर्शन के बाद रविवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पूंजीपतियों की सरकार बताया.

आम आदमी पार्टी के नेता अमरपाल आर्य ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल पाल गुर्जर पर तंज कसते हुए कहा की वो एक खुद किसान पुत्र हैं और केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए नए अध्यादेशओं को वो भी सही बता रहे हैं. कह रहे हैं कि यह कालाबाजारी रोकने के लिए किया जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है.

कृषि बिल को लेकर आम आदमी पार्टी ने शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर पर कसा तंज

उन्होंने कहा कि इन अध्यादेशों से तो और ज्यादा कालाबाजारी बढ़ जाएगी. इसीलिए कंवर पाल गुर्जर को तो किसानों का समर्थन करना चाहिए था और किसानों की आवाज उठानी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने पार्टी का साथ दिया. जो किसानों पर अत्याचार कर रही है.

आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि जब हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार होगी तो किसानों पर इस तरह अत्याचार नहीं होने देंगे. जिस तरह अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में किसानों को इतने अच्छे प्रबंध करके दे रखे हैं. उसी तरह हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी किसानों का मसीहा बनकर आएगी. आम आदमी पार्टी में भी केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए अध्यादेशों को काला कानून बताते हुए उन्हें वापस लेने की मांग उठाई.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में किसानों ने किया चक्का जाम, देखिए कहां-कहां दिखा असर

यमुनानगर: जिले के किसानों ने पांच दिन का सांकेतिक धरना देते हुए थाना छप्पर स्थित टोल प्लाजा पर नेशनल हाईवे जाम किया था. किसानों के इस धरने का आम आदमी पार्टी ने भी समर्थन दिया था. प्रदर्शन के बाद रविवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पूंजीपतियों की सरकार बताया.

आम आदमी पार्टी के नेता अमरपाल आर्य ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल पाल गुर्जर पर तंज कसते हुए कहा की वो एक खुद किसान पुत्र हैं और केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए नए अध्यादेशओं को वो भी सही बता रहे हैं. कह रहे हैं कि यह कालाबाजारी रोकने के लिए किया जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है.

कृषि बिल को लेकर आम आदमी पार्टी ने शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर पर कसा तंज

उन्होंने कहा कि इन अध्यादेशों से तो और ज्यादा कालाबाजारी बढ़ जाएगी. इसीलिए कंवर पाल गुर्जर को तो किसानों का समर्थन करना चाहिए था और किसानों की आवाज उठानी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने पार्टी का साथ दिया. जो किसानों पर अत्याचार कर रही है.

आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि जब हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार होगी तो किसानों पर इस तरह अत्याचार नहीं होने देंगे. जिस तरह अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में किसानों को इतने अच्छे प्रबंध करके दे रखे हैं. उसी तरह हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी किसानों का मसीहा बनकर आएगी. आम आदमी पार्टी में भी केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए अध्यादेशों को काला कानून बताते हुए उन्हें वापस लेने की मांग उठाई.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में किसानों ने किया चक्का जाम, देखिए कहां-कहां दिखा असर

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.