यमुनानगर: शहर की एक कॉलोनी निवासी महिला ने गुलाब सिंह नामक एक व्यक्ति पर उसके पति के साथ मारपीट का आरोप लगाया है साथ ही अप्राकृतिक संबंध बनाने का आरोप भी लगाया है. महिला ने आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है और जल्द से जल्द आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की है.
ये भी पढ़े-पलवल: दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता, ससुराल वाले फरार
पीड़ित महिला ने पुलिस थाने में शिकायत में बताया कि साईं मंदिर तेजली निवासी गुलाब सिंह के साथ उसकी जान-पहचान थी. 27 जनवरी को वह अपने पति के साथ घर पर ही थी. इस दौरान गुलाब सिंह उनके घर पर आया था. उसने आते ही उसके पति के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद आरोपी ने उसके साथ अप्राकृतिक संबंध भी बनाए.
आरोपी ने इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी गुलाब सिंह के खिलाफ धारा 323, 377 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.