यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर जिले में अमादलपुर गांव (Amadalpur Village Of Yamunanagar) के पंचायत विभाग की टीम पर गांव वालों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. गांव के लोगों का कहना है कि विभाग ने कुछ शरारती तत्वों के साथ मिलकर उनकी जमीन की रजिस्ट्री में गड़बड़ी (Land Registry Error) की है. इस वजह से उनकी ही जमीन उनके नाम नहीं हो रही. इन सब बातों से परेशान गांव एक युवक ने विभाग की टीम के सामने ही सुसाइड करने की कोशिश की. हालांकि टीम द्वारा उसे समझाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन वह आश्वासन से बिल्कुल संतुष्ट नहीं है.
दरअसल पूरा माजरा ये है कि लाल डोरे के तहत अमादलपुर गांव में सोमवार को पंचायत विभाग की टीम रजिस्ट्रियां करने पहुंची थी. लेकिन इस दौरान गांव में माहौल बिगड़ गया. क्योंकि गांव वालों का कहना था कि वहां करीब 600 घर हैं जिनमें से करीब 100 लोगों की रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी की जा रही है. उनका कहना है कि जिन लोगों का जमीन से कोई संबंध भी नहीं है. उन लोगों का भी जमीन की रजिस्ट्री में नाम सामने आ रहा है. इस वजह से उनकी खुद की जमीन की रजिस्ट्री करवाना उन्हे मुश्किल हो रहा है. टीम के सामने ही कई गांव वालों ने हंगामा कर दिया. उनका कहना था कि वे इतने परेशान हो चुके हैं कि अपने कामकाज छोड़कर महीनों से इस गड़बड़ी को सही करवाने के लिए लगे हुए हैं. जब टीम यहां आती है तो सीधे मुंह बात नहीं करती और कहते हैं कि यदि अपनी जमीन चाहिए तो कोर्ट में जाएं. इन्ही सब बातों के चलते जुल्फकार अली नाम का शख्स इतना परेशान हो गया कि उसने टीम के सामने ही आत्महत्या करने की भी कोशिश की.
उसने बताया कि उसकी जमीन की रजिस्ट्री इस वजह से नहीं हो पा रही है क्योंकि गांव के इरफान नामक शख्स का उसकी जमीन की रजिस्ट्री लिस्ट में नाम डाल दिया गया है. जिसका जमीन से कोई संबंध नहीं है. और इस वजह से रजिस्ट्री करने आए अधिकारियों ने उसकी रजिस्ट्री पर डिस्पयूट लिख दिया है. उसका कहना है कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है ऐसे में वह अपने घर का पालन पोषण करने के लिए मजदूरी करे या फिर अपना जमीनी हक पाने के लिए विभाग के दफ्तरों और कोर्ट के चक्कर काटे. वहीं इस पूरे मामले को लेकर जब मौके पर पहुंचे अधिकारी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जिन रजिस्ट्रियों मे गड़बड़ी लग रही है. उन्हे फिलहाल पेंडिंग छोड़ा जा रहा है और किसी भी शख्स के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा. जब उनसे आत्महत्या करने का बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि वह शख्स सुबह से उन्हे परेशान कर रहा है और वह सरकारी काम में बाधा डाल रहा है. वह अपना नहीं बल्कि गांव के लोगों का मुद्दा लेकर आ रहा है
ये भी पढ़ें : करनाल में घर के लिए दो परिवारों में विवाद, एक ने दूसरे का सामान फेंका बाहर