यमुनानगर: जिले के बिलासपुर स्थित एसबीआई बैंक से अंबाला जिले के गांव जाफरपुर निवासी असलम खान ने बैंक से 14 लाख 23 हजार रुपये का लोन लिया था. जब जांच की गई, तो पता लगा कि उसने जमीन के फर्जी दस्तावेज बैंक में दिए थे. एसबीआई के मैनेजर सुधीर कुमार झा की शिकायत पर बिलासपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया.
पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, वर्ष 2016 में असलम खान ने बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया था. वहां से उन्होंने14 लाख 23 हजार रुपये का लोन लिया और गारंटी के लिए असलम ने बैंक में 106 कनाल सात मरले जमीन के दस्तावेज दिए थे.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में कोरोना की लहर तेज, 19 छात्र-छात्राएं सहित स्कूल स्टाफ मिला संक्रमित
लोन लेने के बाद असलम ने यह पैसा नहीं लौटाया. बैंक की ओर से उन्हें नोटिस दिए गए, लेकिन आरोपित ने कोई जवाब नहीं दिया. जिस पर बैंक की ओर से टीम ने गांव में जाकर जांच की जहां पता चला कि आरोपित के नाम मात्र 18 कनाल 12 मरले जमीन है जबकि उसने बैंक में 106 कनाल सात मरले जमीन के दस्तावेज दिए थे. यह दस्तावेज भी जांच में फर्जी निकले बैंक की ओर से इस मामले में कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. अब कोर्ट के आदेश पर ही यह कार्रवाई हुई है.
ये भी पढ़ें- होली के जश्न पर कोरोना का ग्रहण! अब सार्वजनिक समारोह पर गुरुग्राम प्रशासन का प्रतिबंध
बिलासपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से फर्जी दस्तावेजों पर किसानों ने लाखों रुपये के लोन लिए दो केस पहले दर्ज हो चुके हैं. अब एक और केस इसी तरह के फर्जीवाड़े का दर्ज हुआ है.