यमुनानगर: जिला यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक ऐसे आरोपी को पकड़ा है, जो 7 दिन पहले 4 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया था. अगले दिन जमानत होने पर उसने फिर से नशे की तस्करी शुरू कर दी. आरोपी को अब 7 ग्राम स्मैक के साथ फिर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर रविवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आईटीआई के नजदीक एक युवक नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है. इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया. मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट पशु चिकित्सक डॉक्टर विजय चौधरी को बुलाया गया. पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 7 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पूछताछ में जिसकी पहचान तिलक नगर निवासी नवीन उर्फ विक्रम के नाम से हुई. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आज कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढे़ं- क्या दिल की बीमारी से पीड़ित मरीज लगवा सकते हैं कोरोना वैक्सीन? मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट से जानें हर सवाल का जवाब
इस मामले में जांच अधिकारी सतनाम सिंह ने जानकारी दी कि आरोपी के खिलाफ पहले लड़ाई-झगड़े और नशा तस्करी के दो मामले दर्ज हैं, जो कोर्ट में विचाराधीन है. आरोपी से 7 दिन पहले 4 ग्राम स्मैक मिली थी. उनकी टीम ने उसे पकड़ा था और अगले दिन उसकी जमानत होने पर आरोपी ने फिर से नशे की तस्करी शुरू कर दी.
ये भी पढ़िए: शाहबाद: भाकियू ने जेजेपी विधायक रामकरण काला का फूंका पुतला