यमुनानगर: नाहरपुर गांव में एक 68 साल का बुजुर्ग अपने घर के बाहर गली में ईंटें लगाने का काम कर रहा था. अचानक ही उसके पड़ोसी वहां लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए और बुजुर्ग की बुरी तरह पिटाई कर दी. आनन-फानन में बुजुर्ग को अस्पताल लाया गया. लेकिन इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया.
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया. बुजुर्ग के परिवार वालों ने बताया कि करीब 15 लोगों ने उन पर हमला किया और उनकी इससे पहले कोई रंजिश नहीं थी. उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी है.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
वहीं मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक बुजुर्ग की पिटाई करने की वजह से मौत हो गई है. शिकायत के आधार पर उन्होंने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- सिरसा: रिफाइनरी की पाइपलाइन से तेल चोरी करने के मामले में 6 गिरफ्तार