यमुनानगर: तीर्थनगर में एक बुजुर्ग ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. बुजुर्ग के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच कर रही है. वहीं मृतक के बेटे का कहना था कि यदि इस बात का उन्हें पहले पता होता तो वो अपने पिता को संभाल लेते और उनको ये दिन न देखना पड़ता.
दरअसल मकान के पांच लाख रुपये फंसने से आहत तीर्थनगर निवासी 67 वर्षीय कंवरपाल ने जहरीला पदार्थ खा लिया. उसकी हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग उन्हें निजी अस्पताल में लेकर गए जहां उसने दम तोड़ दिया. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उसने मौत का जिम्मेदार आजादनगर की गली नंबर सात निवासी जगदीश मीणा को बताया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जगदीश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सुसाइड नोट
मेरी मौत का जिम्मेदार जगदीश मीणा आजादनगर गली नंबर सात है. इसकी रूपनगर में भैंसों की डेयरी भी है. उसने मेरे पांच लाख रुपये मार लिए हैं. जो कि मकान के एवज में मैंने उसे दिए थे. वो पैसे लेकर मुकर गया. इसलिए मेरी मौत का कारण जगदीश मीणा है. वो मुझे मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दे रहा है. कहता है कि तेरे परिवार को मैं जान से मरवा दूंगा. इसलिए मेरे को इस व्यक्ति ने चिंता में डाल दिया है. इसी वजह से मैंने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है.
ये था मामला
मृतक कंवरपाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले था और यहां यमुनानगर में पहले पहले लक्कड़ मंडी का काम करता था. जगदीश मीणा के तीर्थनगर के मकान में वो काफी सालों से बतौर किरायेदार रह रहा था. जगदीश ने ये मकान बेचने के बारे में कहा था. जिस पर उसने इसके लिए पांच लाख रुपये जगदीश को दे दिए. बाकी पैसे धीरे-धीरे कर देने के लिए कह दिया था. अब वो पैसा देने से मुकर गया था.
ये भी पढ़ें:- मुक्केबाजी क्वालीफायर : मनीष ने दिलाया भारत को ऐतिहासिक 9वां ओलंपिक कोटा
वहीं जांच अधिकारी का कहना है कि कवंरपाल नाम के बुजुर्ग की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हुई है. मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है जिसे हमने कब्जे में ले लिया है और पैसे के लेनदेन की जो बात सामने आ रही है. उसकी जांच की जाएगी. हमने शिकायत के आधार जगदीश मीणा के खिलाफ मामला दर्ज मामला दर्ज कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम करवा के परिजनों को सौंप दिया है. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.