यमुनानगर: कोरोना को लेकर जिलेवासियों के लिए खुशखबरी सामने आई है. जिले में 24 कंटेनमेंट जोन मुक्त घोषित किया गया है. कोरोना वायरस के चलते घोषित कंटेनमेंट जोन के आखिरी मरीज के अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज होने के 14 दिन बाद ही संबंधित क्षेत्र एवं कॉलोनी से कंटेनमेंट जोन हटाया जाता है.
बता दें कि ये शर्त पूरी करने वाले जिले के 24 क्षेत्रों को कंटेनमेंट मुक्त घोषित किया गया है. इसकी पुष्टि जिला उपायुक्त मुकुल कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि गांव ठस्का खादर रादौर, कोतर खाना मुस्तफाबाद, 34ए रेलवे कॉलोनी, 1833 सिविल लाइंस जगाधरी, दराजपुर सरस्वती नगर, 2055 दूसरा फ्लोर श्रीनगर कॉलोनी, गांव गदी सरस्वती नगर, हगोली सरस्वती नगर, 171-B महावीर कॉलोनी और 435 मुंडा माजरा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
इससे पहले 956 मॉडल कॉलोनी, 1285 यमुना गली, 2377 मनसा सिंह कॉलोनी, आजाद नगर गली नंबर 4, 96-6 गली नंबर 9, 133 सेक्टर 17 जगाधरी, सांध्य बिलासपुर, 847 हनुमान गेट, आजाद नगर गली नंबर 9, 1711 ए विष्णु गार्डन जगाधरी, गांव गढ़ी गोसेन, गांव हरनौली, कप्तान माजरी और पीर माजरी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था.
ये भी पढ़ें- शुक्रवार को पंचकूला में मिले 26 नए कोरोना संक्रमित मरीज
इन क्षेत्रों के करोना वायरस के आखिरी पॉजिटिव केसों को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद से अब तक इन क्षेत्रों में कोई भी नया कोरोना केस नहीं पाया गया है. इसलिए क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से हटा दिया गया है और इनके साथ लगते क्षेत्रों को बफर जोन से भी हटा दिया गया है. जिला उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि उक्त क्षेत्रों को कंटेनमेंट और बफर जोन से हटाने की कार्रवाई भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की निर्धारित हिदायत और नियमों के अनुसार की गई है.