यमुनानगर: यमुनानगर में आए दिन अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इसी बीच जगाधरी सिटी थाना के अंतर्गत पड़ने वाली एक कॉलोनी से ताजा मामला सामने आया है. जहां की निवासी 17 वर्षीय नाबालिग ने एक युवक पर जबरन अगवा कर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
किशोरी ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी. तभी रास्ते में आरोपी ने उसे पकड़ लिया और जबरन उसे मॉडल टाउन स्थित एक कैफे में ले गया. जहां उसके साथ दुष्कर्म किया. किशोरी ने विरोध जताया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और वारदात को अंजाम देकर आरोपी उसे रास्ते में छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद रो रही किशोरी को उसके पिता के दोस्त अपने घर ले गए और उसके परिजनों को सूचित किया.
ये भी पढ़ें - किसान नेता जोगेंद्र उगराहा पाए गए कोरोना पॉजिटिव, 12 मार्च को एक शादी में हुए थे शामिल
किशोरी की मां ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय लड़की एक निजी स्कूल में पढ़ती है और वह शाम करीब 4:00 बजे अंग्रेजी विषय का ट्यूशन पढ़ने घर से गई थी और शाम के वक्त उनके पति के दोस्त का फोन आया की उनकी बेटी रो रही है. जिसके बाद उन्होंने बेटी से कारण पूछा तो उसने बताया कि एक युवक काफी दिनों से उसका पीछा कर उसे परेशान कर रहा था और आज उसे जबरन अगवा कर मॉडल टाउन स्थित कैफे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
वारदात के बाद किशोरी बहुत डरी और सहमी हुई है. वहीं देखना होगा इस मामले में पुलिस आरोपी को कब तक गिरफ्तार कर पाती है और उसके खिलाफ क्या कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें - फरीदाबाद: नौकरानी की बेटी के साथ छेड़खानी के आरोपी भाजपा नेता अशोक गोयल गिरफ्तार