पानीपत: एनएच-44 पर स्थित टोल प्लॉजा के पास रिश्वत लेते तीन पुलिसकर्मियों का वीडियो सामने आया है. वीडियो ट्रक से बनाया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन पुलिसवाले टोल प्लॉजा से कुछ दूरी पर ट्रकों की जांच कर रहे हैं. इनमें से एक ट्रक ड्राइवर से पुलिस वाले पैसे लेते साफ नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो बनाने वाला कह रहा है कि ये पुलिसवाले हर गाड़ी से दो-दो हजार रुपये लूट रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सोनीपत: CM के समारोह के बाद मची होर्डिंग की लूट, जान जोखिम में डालकर 100 मीटर की ऊंचाई पर चढ़े मासूम
आरोपी पुलिसवालों पर गिरी गाज
जानकारी के मुताबिक ये मामला नेशनल हाइवे नंबर-44 पर स्थित पानीपत टोल प्लॉजा के पास का है. वीडियो पर कार्रवाई करते हुए पानीपत के एसपी सुमित कुमार ने तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करवाया है. वहीं पुलिसकर्मियों की पहचान ईएसआई रामरत्न, ईएचसी कर्मबीर और ईएचसी अजीत के रूप में हुई है.