चंडीगढ़: यूटी में गुरुवार को जहां आठ कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं तो वहीं एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. स्वस्थ हुए मरीजों को अस्पताल से छुट्टी देकर सूद धर्मशाला में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है. वहीं अब चंडीगढ़ में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 75 रह गई है.
इसके अलावा गुरुवार को बापूधाम कॉलोनी में रहने वाली एक 80 साल की बुजुर्ग महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. महिला के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है और महिला के घर के आसपास के इलाके को सैनिटाइज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में गुरुवार को रिकॉर्ड 327 कोरोना पॉजिटिव, अकेले गुरुग्राम से 215 केस
बता दें कि, चंडीगढ़ में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 302 तक पहुंच गई है. वहीं अब तक 222 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 5 मरीजों की मौत हो चुकी है. चंडीगढ़ में अब तक 5059 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिनमें से 4735 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. एक सैंपल को रिजेक्ट कर दिया गया था जबकि 21 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.