सोनीपत: गन्नौर में एक दुकानदार को उधान ना देना भारी पड़ गया. मामला भौरा रसुलपुर गांव का है, जहां पर अपनी परचून की दूकान पर बैठे युवक पर गांव के युवकों ने हमला कर घायल कर दिया. हमले के बाद युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
भौरा रसुलपुर के सूरजमुखी ने बताया कि वो 14 अगस्त को अपनी दुकान के बाहर बैठा हुआ था. इसी दौरान उसी के गांव का राजेश उसकी दूकान पर आया और उधार पर सामान देने की बात कही तो उसने सामान देने से मना कर दिया.
इस पर राजेश ने उसे और उसके भाई माणिक को आपत्तिजनक शब्द देनी शुरू कर दी. इसके बाद वो अपने घर के अंदर चले गए. थोड़ी देर बाद राजेश अपने साथी नवीन, नरसिंह और सोनू के साथ उसकी दूकान पर आया और उसके पिता, भाई माणिक और उस पर कस्सी व अन्य हथियारों से हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें- नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रभावी और त्वरित गति से लागू करें: सत्यदेव आर्य
हमले में सूरजमुखी घायल हो गया. जिसके बाद पीड़ित ने शिकायत पुलिस में दी. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल जसबीर ने बताया कि पुलिस ने सूरजमुखी की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.