सोनीपत: सेवली गांव सोनीपत में युवक ने आत्महत्या (youth committed suicide in sonipat) कर ली. खबर है कि युवक को लंबे वक्त से रोजगार नहीं मिला था. जिससे उसकी आर्थिक स्थिति खस्ता हो चुकी थी. लिहाजा बेरोजगारी से तंग आकर युवक ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के राई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार सेवली गांव सोनीपत (sonipat sewli village) निवासी सूरज को पढ़ाई के बाद से नौकरी नहीं मिली. वो अक्सर घर पर ही रहता था. काम की तलाश में उसने कई जगह कोशिश की, लेकिन उसे कोई भी काम नहीं मिल रहा था. जिसकी वजह से सूरज परेशान रहने लगा था. घरवालों के मुताबिक उसे बार-बार बस इसी बात की चिंता में रहता था कि कोई काम मिल जाए, लेकिन उसे कोई काम नहीं मिल रहा था.
ये भी पढ़ें- हिसार में युवक ने की आत्महत्या, दो लोगों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप
बेरोजगारी (unemployment in haryana) के कारण ही वो परेशान था. जिसकी वजह से सूरज ने आत्महत्या कर ली. सोनीपत राई थाना में तैनात एसआई कृष्ण ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सेवली गांव सोनीपत में सूरज नाम के युवक ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. परिजनों के मुताबिक बेरोजगारी से तंग आकर सूरज ने आत्महत्या की है. फिलहाल मामले की गहनता से जांच जारी है.