ETV Bharat / state

Gohana Crime news: शादी में अनजाने में गन से चली गोली युवक को लगी, पीजीआई रेफर - haryana news in hindi

Gohana Crime news: गोहाना में शादी-समारोह में बाइक पर बैठे युवक से गलती से गन का ट्रिगर दब गया. जिससे बाइक चला रहे उसके दोस्त के पैर में गोली लग गई.

young-man-injured-after-shot-by-gun
शादी में अनजाने में गन से चली गोली युवक को लगी
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 10:43 PM IST

गोहाना: गोहाना के गांव छतैहरा में शादी-समारोह में बाइक पर बैठे युवक की गन का ट्रिगर अचानक दब गया. इससे चली गोली समीप में खड़े युवक के पैर (जांघ) में लग (gohana man shot by gun) गई. उसे महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल से रोहतक पीजीआई अस्पताल में रेफर कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

कैसे हुई घटना: गांव छतैहरा निवासी अंकुश के परिवार में शादी थी. इस शादी का न्योता गांव बुसाना निवासी अंकुश के दोस्त आर्यन को भी दिया गया था. वह शाम के सात बजे शादी में डबल बैरल गन के साथ पहुंचा. अंकुश के अनुसार पहले वह शादी वाले घर में डीजे पर डांस करते रहे. उसके बाद रात करीब 11 बजे डीजे को खेतों में ले गए. वहां आर्यन ने कहा कि उसे वापस घर जाना है. अंकुश के अनुसार वह अपने दूसरे दोस्त मोहित के साथ आर्यन को बाइक पर छोड़ने के लिए जाने लगे. मोहित बाइक को चला रहा था. आर्यन गन को गोद में लेकर बैठा था. तभी अचानक आर्यन से गन का ट्रिगर दब गया. उससे चली गोली अंकुश की दाहिने पैर में लगी.

ये पढ़ें- पानीपत में एक ही दिन में दूसरा बड़ा हादसा, क्रूजर गाड़ी ने मारी ऑटो को टक्कर, एक की मौत, 6 घायल

परिजन गंभीर हालत में अंकुश को लेकर बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज पहुंचे. वहां से उसे रोहतक पीजीआई में रेफर कर दिया गया. वहीं अंकुश ने आरोप लगाया कि आर्यन के पास गन का लाइसेंस नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : फतेहाबाद में लिफ्ट टूटी, 10 साल के बच्चे की मौत, 1 घायल

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

गोहाना: गोहाना के गांव छतैहरा में शादी-समारोह में बाइक पर बैठे युवक की गन का ट्रिगर अचानक दब गया. इससे चली गोली समीप में खड़े युवक के पैर (जांघ) में लग (gohana man shot by gun) गई. उसे महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल से रोहतक पीजीआई अस्पताल में रेफर कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

कैसे हुई घटना: गांव छतैहरा निवासी अंकुश के परिवार में शादी थी. इस शादी का न्योता गांव बुसाना निवासी अंकुश के दोस्त आर्यन को भी दिया गया था. वह शाम के सात बजे शादी में डबल बैरल गन के साथ पहुंचा. अंकुश के अनुसार पहले वह शादी वाले घर में डीजे पर डांस करते रहे. उसके बाद रात करीब 11 बजे डीजे को खेतों में ले गए. वहां आर्यन ने कहा कि उसे वापस घर जाना है. अंकुश के अनुसार वह अपने दूसरे दोस्त मोहित के साथ आर्यन को बाइक पर छोड़ने के लिए जाने लगे. मोहित बाइक को चला रहा था. आर्यन गन को गोद में लेकर बैठा था. तभी अचानक आर्यन से गन का ट्रिगर दब गया. उससे चली गोली अंकुश की दाहिने पैर में लगी.

ये पढ़ें- पानीपत में एक ही दिन में दूसरा बड़ा हादसा, क्रूजर गाड़ी ने मारी ऑटो को टक्कर, एक की मौत, 6 घायल

परिजन गंभीर हालत में अंकुश को लेकर बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज पहुंचे. वहां से उसे रोहतक पीजीआई में रेफर कर दिया गया. वहीं अंकुश ने आरोप लगाया कि आर्यन के पास गन का लाइसेंस नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : फतेहाबाद में लिफ्ट टूटी, 10 साल के बच्चे की मौत, 1 घायल

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.