गोहाना/सोनीपतः ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने दिल्ली निजामुद्दीन तबलीगी मरकज में शामिल हुए जमात के सदस्यों पर निशाना साधा है. योगेश्वर ने कहा कि देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के जिम्मेदार जमाती है. दिल्ली निजामुद्दीन तबलीगी मरकज के मुख्य मौलाना साद पर भी योगेश्वर ने कार्रवाई की मांग की है.
जांच की मांग
योगेश्वर ने कहा कि जमात के कारण फैले कोरोना वायरस के चलते 14 अप्रैल को लॉकडाउन नहीं खुल पाएगा. इसका मुख्य कारण मरकज में गए जमाती हैं. उन्होंने कहा कि इन सभी लोगों की कानूनी जांच भी होनी चाहिए. मुख्य आरोपी मौलाना साद है वो भी अगर इस साजिश में पाए जाते हैं तो उनपर भी कार्रवाई कर गिरफ्तारी होनी चाहिए.
'60 प्रतिशत जमाती संक्रमित'
ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त का कहना है कि तबलीगी जमात के सदस्यों में ज्यादा कोरोना संक्रमित निकल कर आए हैं. अगर ये जमाती खुद ही सामने आकर जांच करवाते तो 14 अप्रैल को ही लॉकडाउन हट जाता लेकिन भारत में लगातार कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों में इजाफा हो रहा है. जिसमें से 60 परसेंट से ज्यादा जमाती है. ऐसे में लॉकडाउन नहीं खुल सकता.
देश के लिए खतरा मौलाना साद- योगेश्वर
ओलंपिक पहलवान ने कहा कि ये देश के लिए दुखद बात है लेकिन फिर भी जांच होनी चाहिए कि ये भारत के खिलाफ षड्यंत्र था या कोई गलती हुई है. योगेश्वर का कहना है कि मरकज के मौलाना साद को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. वो देश के लिए खतरा है. देश में करोना वायरस फैलाना साजिश के तहत किया गया है तो बिल्कुल गलत बात है.