सोनीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सोनीपत में बड़ौदा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त के लिए प्रचार किया. पीएम मोदी की रैली के बाद योगेश्वर दत्त ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और कांग्रेस पर निशाना साधा.
योगेश्वर दत्त ने कांग्रेस पर लगाया आरोप
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान योगेश्वर दत्त ने कहा कि बीजेपी ने खिलाड़ियों को टिकट देकर उनका मान बढ़ाने का काम किया है. वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए योगेश्वर दत्त ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल के वक्त ना सिर्फ खेल में बल्कि कई और दूसरे विभागों में बड़े घोटाले हुए. योगेश्वर दत्त ने कहा कि खेल को राजनीति से अलग रखना चाहिए.
योगेश्वर दत्त ने की पीएम मोदी की तारीफ
योगेश्वर दत्त ने राजनीति में खिलाड़ियों की भागीदारी पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये संदेश एक सकारात्मक राजनीति की तरफ दिया है. उन्होंने कहा कि जिन खिलाड़ियों ने देश का नाम ऊंचा किया है अगर वो अब देश और समाज की सेवा करना चाहते हैं तो उन्हें राजनीति में मौका दिया गया है. पीएम मोदी ने ये संदेश दिया है कि सबसे पहले देश भक्ति और देश भावना होनी चाहिए तभी देश आगे बढ़ेगा.
ये भी पढ़िए: 'हरियाणा का चक्रव्यूह' में सोनीपत के बड़ौदा से बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त EXCLUSIVE
बड़ौदा विधानसभा सीट का समीकरण
आपको बता दें कि बड़ौदा विधानसभा क्षेत्र में साल 2014 की तरह फिर से कांग्रेस-बीजेपी प्रत्याशी आमने-सामने है. यहां से कांग्रेस से मौजूदा विधायक कृष्ण हुड्डा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. तो बीजेपी की टिकट पर स्टार पहलवान योगेश्वर दत्त चुनावी दंगल में है. इस सीट पर मुकाबला बेहद रोचक होता नजर आ रहा है. पिछले विधानसभा चुनावों में यहां से कांग्रेस प्रत्याशी कृष्ण हुड्डा अच्छे मतों से विजयी रहे थे.