सोनीपत: पहलवान योगेश्वर दत्त ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के कोरोनो को हराने को लेकर जनता कर्फ्यू का सपोर्ट किया है. साथ ही देशवासियों से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए लोगों से घर रहने की अपील की है.
योगेश्वर दत्त ने कहा कि वो सभी देशवासियों से अपील करते हैं कि पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू आह्वान को सफल बनाएं. आप सभी सुबह से शाम तक घर में रहें. कोरोना के खिलाफ हम सभी को ये लड़ाई साथ मिलकर लड़नी होगी. ये लड़ाई तभी लड़ी जा सकती है जब पूरी देश एक साथ खड़ा हो. सभी अपने घर में रहें. इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि 22 मार्च को आप सभी अपने घर में रहें और कोरोना को हराएं.
बता दें कि पीएम मोदी ने 22 मार्च को सुबह 7:00 बजे से शाम 9 बजे तक सभी को घर में रहने के लिए कहा है. इसके साथ ही सभी लोग शाम 5 बजे डॉक्टर्स और सैना का धन्यवाद भी करेंगे. जो उनकी सेवा में हरदम तैयार हैं. पीएम मोदी ने इसे जनता कर्फ्यू नाम दिया है.
ये भी पढ़िए: CORONA EFFECT: चंडीगढ़ में धारा 144 लागू, 4-5 लोगों के एक साथ इकट्ठे होने पर रोक
पीएम मोदी ने ये ऐलान लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक करने के लिए की है. अब देखना होगा कि आम जनता कोरोना वायरस को लेकर कितनी जागरूक हुई है. 22 मार्च को इसका कितना असर देखने को मिलता है. हालांकि सरकार लोगों को जागरुक करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन बिना जनता के सहयोग के इसे सफल बनाना मुश्किल है.