ETV Bharat / state

सोनीपत के लड़सौली गांव में कल होगा विशाल दंगल, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान भी करेंगे शिरकत - गुरू हनुमान कुश्ती एवं कबड्डी एकेडमी

द्रोणाचार्य गुरु हनुमान के 123वें जन्मदिवस पर सोनीपत के गांव लड़सौली में रविवार को विशाल कुश्ती दंगल (Wrestling championship in Sonipat) का आयोजन किया जाएगा. इसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई पहलवान शामिल होंगे.

सोनीपत के लड़सौली गांव में कल होगा विशाल दंगल
सोनीपत के लड़सौली गांव में कल होगा विशाल दंगल
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 1:41 PM IST

सोनीपत: द्रोणाचार्य गुरु हनुमान के 123वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में माता धनकौर देवी स्पोर्ट्स क्लब एवं गुरु हनुमान खेल समिति सोनीपत द्वारा 19 मार्च को लड़सौली गांव स्थित गुरू हनुमान कुश्ती एवं कबड्डी एकेडमी में कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर योगेश्वर दत्त, बजरंग पुनिया, रवि दहिया, गीता फौगाट, विनेश फौगाट, सरीता मोर सहित कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवान शिरकत करेंगे.

भारत केसरी, भीम अवार्डी पहलवान इंस्पेक्टर नवीन मोर ने प्रेसवार्ता के दौरान इसकी जानकारी देते हुए बताया कि द्रोणाचार्य गुरु हनुमान के जन्मदिवस पर हर वर्ष कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में इस बार लड़सौली गांव में कुश्मी दंगल का आयोजित होगा. चार अलग-अगल वर्गों में कुश्ती दंगल आयोजित किए जाएंगे.

85 किलोग्राम से अधिक के पहलवान गुरू हनुमान केसरी के लिए दंगल में हिस्सा लेंगे, जिसमें प्रथम स्थान पर रहने वाले पहलवान को 1 लाख 51 हजार रुपए, दूसरे स्थान पर रहने वाले पहलवान को 1 लाख रुपए और तीसरे स्थान पर रहने वाले पहलवान को 51 हजार रुपए की धन राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी. वहीं, चौथे स्थान पर रहने वाले पहलवान को 21 हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी.

70-85 किलोग्राम तक के वर्ग में गुरु हनुमान कुमार दंगल में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चौथे स्थान में रहने वाले पहलवान को क्रमश 51 हजार, 31 हजार, 15 हजार व 11 हजार रुपए का इनाम​ दिया जाएगा. 14 वर्ष तक के 35-42 किलोग्राम वर्ग में बाल केसरी दंगल में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चौथे स्थान पर रहने वाले पहलवान को क्रमश 15 हजार, 11 हजार, 7 हजार 100 व 3 हजार 100 रुपए दिए जाएंगे. दंगल में 60 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग के गुरु हनुमान महिला केसरी दंगल में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चौथे स्थान में रहने वाली पहलवानों को क्रमश 51 हजार, 31 हजार, 15 हजार व 11 हजार रुपए की धन राशि पुरस्कार स्वरूप भेंट की जाएगी. इस दौरान समिति की ओर से भंडारा भी आयोजित किया जाएगा.

पढ़ें: करनाल में बेमौसम बारिश से दोबारा लौटी ठंड, तेज हवा और बारिश से फसलें हुई खराब

पढ़ें: Ice cream New Flavour : बाजरे-दूध-शहद से बनी आइसक्रीम बढ़ाएगी पौष्टिकता

सोनीपत: द्रोणाचार्य गुरु हनुमान के 123वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में माता धनकौर देवी स्पोर्ट्स क्लब एवं गुरु हनुमान खेल समिति सोनीपत द्वारा 19 मार्च को लड़सौली गांव स्थित गुरू हनुमान कुश्ती एवं कबड्डी एकेडमी में कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर योगेश्वर दत्त, बजरंग पुनिया, रवि दहिया, गीता फौगाट, विनेश फौगाट, सरीता मोर सहित कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवान शिरकत करेंगे.

भारत केसरी, भीम अवार्डी पहलवान इंस्पेक्टर नवीन मोर ने प्रेसवार्ता के दौरान इसकी जानकारी देते हुए बताया कि द्रोणाचार्य गुरु हनुमान के जन्मदिवस पर हर वर्ष कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में इस बार लड़सौली गांव में कुश्मी दंगल का आयोजित होगा. चार अलग-अगल वर्गों में कुश्ती दंगल आयोजित किए जाएंगे.

85 किलोग्राम से अधिक के पहलवान गुरू हनुमान केसरी के लिए दंगल में हिस्सा लेंगे, जिसमें प्रथम स्थान पर रहने वाले पहलवान को 1 लाख 51 हजार रुपए, दूसरे स्थान पर रहने वाले पहलवान को 1 लाख रुपए और तीसरे स्थान पर रहने वाले पहलवान को 51 हजार रुपए की धन राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी. वहीं, चौथे स्थान पर रहने वाले पहलवान को 21 हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी.

70-85 किलोग्राम तक के वर्ग में गुरु हनुमान कुमार दंगल में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चौथे स्थान में रहने वाले पहलवान को क्रमश 51 हजार, 31 हजार, 15 हजार व 11 हजार रुपए का इनाम​ दिया जाएगा. 14 वर्ष तक के 35-42 किलोग्राम वर्ग में बाल केसरी दंगल में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चौथे स्थान पर रहने वाले पहलवान को क्रमश 15 हजार, 11 हजार, 7 हजार 100 व 3 हजार 100 रुपए दिए जाएंगे. दंगल में 60 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग के गुरु हनुमान महिला केसरी दंगल में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चौथे स्थान में रहने वाली पहलवानों को क्रमश 51 हजार, 31 हजार, 15 हजार व 11 हजार रुपए की धन राशि पुरस्कार स्वरूप भेंट की जाएगी. इस दौरान समिति की ओर से भंडारा भी आयोजित किया जाएगा.

पढ़ें: करनाल में बेमौसम बारिश से दोबारा लौटी ठंड, तेज हवा और बारिश से फसलें हुई खराब

पढ़ें: Ice cream New Flavour : बाजरे-दूध-शहद से बनी आइसक्रीम बढ़ाएगी पौष्टिकता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.