सोनीपत: टोक्यो ओलंपिक में (Tokyo Olympics 2021) हरियाणा के स्टार पहलवान बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक जीत (bajrang punia won bronze medal) लिया है. उन्होंने कजाकिस्तान के दौलत नियाजबेकोव को 8-0 से हराकर टोक्यो ओलंपिक की कुश्ती प्रतियोगिता में पुरुषों के 65 किग्रा भार वर्ग में यह पदक जीता. यह भारत का कुश्ती में दूसरा और वर्तमान खेलों में कुल सात पदक है. भारत ने इस तरह से एक ओलंपिक में सर्वाधिक पदक जीतने के अपने पिछले रिकार्ड की बराबरी की.
आज बजरंग पूनिया देश के सबसे बड़े पहलवान हैं और लगभग हर खेलप्रेमी की जुबान पर बजरंग पूनिया का नाम है, लेकिन ये मुकाम उन्हें ऐसे ही नहीं मिल गया. इसके लिए उन्होंने बड़ी मेहनत की है. 65 किलोग्राम वर्ग में विश्व के नंबर वन पहलवान बजरंग पुनिया ने पहलवानी की शुरूआत 7 साल की उम्र में झज्जर जिले के एक छोटे से गांव खुदन से की थी. एक साधारण किसान परिवार में जन्में बजरंग शुरू से ही बेहद मेहनती रहे हैं.
उनके पिता और भाई भी पहलवानी करते थे, लेकिन घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के चलते केवल बजरंग को ही पहलवानी में आगे बढ़ाया गया. उनके पिता बलवान सिंह पूनिया ने बताया कि वो भी पहलवानी करते थे इसलिए उनकी इच्छी थी कि उनका एक बेटा पहलवान जरूर बनें. दोनों बेटों को पहलवानी के लिए भेजा जाता था, लेकिन घर की हालत ठीक न होने के चलते फिर केवल बजरंग को ही आगे बढ़ाया, और उनके बेटे ने उनकी इच्छा पूरी भी कर दी.
ये भी पढ़ें- दंगल में मंगल! पहलवान बजरंग ने कजाकिस्तान के रेसलर को हराया, जीते कांस्य पदक
बजरंग हरियाणवी खाने के भी बेहद शौकीन हैं. बजरंग बचपन से ही प्रैक्टिस के बाद अपनी मां से गुड़ का चूरमा बनवाकर खाते थे. टोक्यो ओलंपिक के लिए जाने से पहले भी वो घर से जाते समय चूरमा खाकर ही निकले थे. तब बजरंग की मां ओम प्यारी ने कहा था कि बजरंग को परांठे और गुड़ का चूरमा ज्यादा पसंद है, और जब बजरंग टोक्यो से मडेल जीतकर भारत आएगा तो उसको लेने जाऊंगी और सबसे पहले गुड़ का चूरमा खिलाऊंगी.
अर्जुन पुरस्कार, खेल रत्न और पद्म श्री से सम्मानित वर्ल्ड चैंपियन रेसलर बजरंग पूनिया की कहानी भले ही एक छोटे से गांव के दंगल से शुरू हुई थी पर उनकी कड़ी मेहनत और जुनून उन्हें उस मुकाम पर लेकर आया जहां बजरंग बन चुके हैं 130 करोड़ भारतीयों की सबसे बड़ी उम्मीद, और टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर बजरंग इस उम्मीद पर खरे भी उतरे.
ये भी पढ़ें- Neeraj Chopra Gold Medal: भारत के लिए हरियाणा के छोरे ने ओलंपिक में 120 साल बाद किया ये कमाल