सोनीपत: आज देशभर में रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2021) का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. सोनीपत में भी पहलवान बजरंग पूनिया (Wrestler Bajrang Punia) की बहनों ने बजरंग पूनिया और उनकी पत्नी संगीता फोगाट के साथ-साथ पूरे परिवार को राखी बांधकर रक्षाबंधन (Bajrang Punia Celebrated Rakshabandhan) का त्योहार मनाया. इस मौके पर पहलवान बजरंग पूनिया ने देशवासियों को रक्षाबंधन त्योहार पर हार्दिक शुभकामनाएं दी.
हाल ही में संपन्न हुए टोक्यो ओलंपिक 2020 के 65 किलोग्राम भारवर्ग में बजरंग पूनिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इस लिहाज से बजरंग पूनिया (Wrestler Bajrang Punia) के घर ये त्योहार दोगुनी खुशी के साथ मनाया जा रहा है. बजरंग की दो बहनें सुशीला और गायत्री ने बजरंग को राखी बांधकर अपनी भाई बजरंग, हरेंद्र और नवीन की लंबी आयु की भगवान से प्रार्थना की, इस मौके पर बजरंग की बहन गायत्री ने कहा कि हमारे भाई ने ओलंपिक में पदक जीतकर हमें इस रक्षाबंधन का सबसे बड़ा तोहफा दिया है.
इस मौके पर पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि आज भाई और बहन के अटूट रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2021) मनाया जा रहा है. मैं सभी देशवासियों को इस रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा कि ये त्योहार इसलिए मनाया जाता है कि भाई और बहन एक दूसरे के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहें. सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं.
बता दें कि टोक्यो बजरंग पूनिया का पहला ओलंपिक था. अपने पहले ही ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल (Bajrang Punia Bronze Medal) जीकर बजरंग ने इतिहास रचा है. बजरंग पूनिया ने पुरुषों की 65 किग्रा फ्रीस्टाइल कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. ब्रॉन्ज मेडल मैच में बजरंग ने कजाकिस्तान के पहलवान डाउलेट नियाजबेकोव (Doulet Niyazbekov) को 8-0 से हराया. बजरंग ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और दोनों राउंड में विरोधी पहलवान पर हावी रहे.