सोनीपत: मोहाना थाना क्षेत्र के गांव भटाना जाफराबाद में महिला की हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने महिला के पिता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है. महिला के ससुराल वाले नामजद आरोपित फरार हैं. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके मायके वालों को सौंप दिया.
करनाल निवासी पवन हुड्डा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी ऋतु की शादी 2014 में भटाना जाफराबाद निवासी राकेश के साथ की थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर ऋतु को परेशान करते थे. पिछले कुछ समय से ऋतु के साथ मारपीट करने के साथ ही उसको परेशान किया जाता था. उसको दोनों बच्चों के सामने ही बेरहमी से पीटा जाता था.
ससुराल वाले ऋतु की हत्या का प्रयास कर रहे थे. उसने अपने मायके में फोन करके इसकी जानकारी दी थी. उसको अपनी जान का खतरा था वो मायके ले जाने के लिए कह रही थी. उन्होंने बताया कि ऋतु की शिकायत के बाद हम लोग उसको लेने आने ही वाले थे. इसी बीच उसकी ससुराल के लोगों ने सूचना दी कि ऋतु ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली है.
ये भी पढ़ें- टोहाना में पति-पत्नी और डेढ़ वर्ष की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
इस पर हम लोग परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गांव भटाना जाफराबाद पहुंचे. वहां पहुंचकर पता चला कि ऋतु की हत्या करके शव को फंदे पर लटकाया गया है. पुलिस ने पवन की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है. शव पोस्टमार्टम कराकर उसके मायके वालों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.