ETV Bharat / state

सोनीपत में दो बच्चों समेत तालाब में कूदी महिला, ग्रामीणों ने मां बेटी को बचाया, बेटे की मौत - भठगांव सोनीपत

शुक्रवार को सोनीपत से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई. भठगांव में महिला ने अपने दो बच्चों के साथ तालाब में छलांग लगा दी.

woman jumps into pond in sonipat
woman jumps into pond in sonipat
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 9:42 PM IST

सोनीपत: शुक्रवार को भठगांव सोनीपत में महिला ने अपने दो बच्चों के साथ तालाब में छलांग लगा दी. जैसे ही तालाब से आवाज आई तो आसपास के लोगों ने महिला और बच्ची को बचा लिया, लेकिन महिला के चार साल के बेटे की तालाब में डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. महिला के पति ने सदर थाना पुलिस सोनीपत में पत्नी के खिलाफ बच्चे की हत्या की शिकायत दी है.

जिसके आधार पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार भठगांव निवासी कुलदीप की पत्नी सुमन अपनी बेटी नैना और बेटे आदित्य के साथ गांव के ही तालाब में कूद गई. अभी तक की जांच में सामने आया है कि महिला ने घरेलू कलह के चलते इस घटना को अंजाम दिया. मामले में जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी दिलबाग ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक महिला अपने दो बच्चों के साथ गांव के ही तालाब में कूद गई है.

ये भी पढ़ें- करनाल में सड़क हादसा: नेपाल के दो युवकों की मौत, एक घायल, चलती स्कूटी से बना रहे थे वीडियो

जैसे ही ग्रामीणों के इसेक बारे में पता चला तो आनन फानन में उन्होंने महिला और दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकला. इस दौरान महिला और उसकी बेटी तो बच गई, लेकिन उसके चार साल के बेटे की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भिजवाया. मृतक आदित्य के पिता कुलदीप की शिकायत पर महिला सुमन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में गहनता से तफ्तीश की जा रही है.

सोनीपत: शुक्रवार को भठगांव सोनीपत में महिला ने अपने दो बच्चों के साथ तालाब में छलांग लगा दी. जैसे ही तालाब से आवाज आई तो आसपास के लोगों ने महिला और बच्ची को बचा लिया, लेकिन महिला के चार साल के बेटे की तालाब में डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. महिला के पति ने सदर थाना पुलिस सोनीपत में पत्नी के खिलाफ बच्चे की हत्या की शिकायत दी है.

जिसके आधार पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार भठगांव निवासी कुलदीप की पत्नी सुमन अपनी बेटी नैना और बेटे आदित्य के साथ गांव के ही तालाब में कूद गई. अभी तक की जांच में सामने आया है कि महिला ने घरेलू कलह के चलते इस घटना को अंजाम दिया. मामले में जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी दिलबाग ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक महिला अपने दो बच्चों के साथ गांव के ही तालाब में कूद गई है.

ये भी पढ़ें- करनाल में सड़क हादसा: नेपाल के दो युवकों की मौत, एक घायल, चलती स्कूटी से बना रहे थे वीडियो

जैसे ही ग्रामीणों के इसेक बारे में पता चला तो आनन फानन में उन्होंने महिला और दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकला. इस दौरान महिला और उसकी बेटी तो बच गई, लेकिन उसके चार साल के बेटे की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भिजवाया. मृतक आदित्य के पिता कुलदीप की शिकायत पर महिला सुमन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में गहनता से तफ्तीश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.