ETV Bharat / state

यमुना नदी में छोड़ा गया 8 लाख क्यूसेक पानी, सोनीपत के कई गांवों को खाली करवाने के निर्देश

यमुना नदी में हथनीकुंड बैराज से छोड़ा गया आठ लाख क्यूसिक पानी आज रात को जिला की सीमा को पार कर जाएगा. उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई. सभी प्रमुख प्वाईंटों पर दस से 20 हजार की संख्या में मिट्टी के कट्टे भरकर रखे गए हैं ताकि किसी भी कटाव की सूचना पर तत्काल कार्य किया जा सके.

सोनीपत में पहुंचा यमुना नदी में छोड़ा गया 8 लाख क्यूसेक पानी
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 11:26 PM IST

सोनीपत: यमुना में सोमवार रात को हथनीकुंड बैराज से छोड़ा गया. ऐसे में सोनीपत जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है. यमुना तटबंध के अंदर मौजूद मनौली टोकी और गढ़ी असदपुर गांवों को तत्काल खाली करवाया गया है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन हाई अलर्ट पर है. वहीं अधिकारियों को लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

गांवों को खाली करवाने के निर्देश
यमुना नदी में हथनीकुंड बैराज से छोड़ा गया आठ लाख क्यूसिक से अधिक पानी सोमवार रात को जिले की सीमा को पार कर जाएगा. फिलहाल यमुना में दो लाख 48 हजार क्यूसिक पानी चल रहा है. यमुना में जलस्तर बढ़ने के चलते तटबंध के अंदर मौजूद दो गांवों गढ़ी हसदपुर और मनौली टोकी को तत्काल खाली करवाने के निर्देश दिए गए हैं.

कट्टों में मिट्टी भरवा दी गई
उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई. सभी प्रमुख प्वाईंटों पर दस से 20 हजार की संख्या में मिट्टी के कट्टे भरकर रखे गए हैं ताकि किसी भी कटाव की सूचना पर तत्काल कार्य किया जा सके. इसके साथ ही एसडीएम गन्नौर और एसडीएम सोनीपत को भी लगातार अलग-अलग टीमें बनाकर निगरानी के लिए नियुक्त किया गया है.

प्रशासन ने गांवों के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह यमुना की धारा की तरफ न जाएं और पशुओं को भी न जाने दें. इसके साथ ही सभी गांवों में मुनादी करवाकर भी चेतावनी जारी की गई है.

सोनीपत: यमुना में सोमवार रात को हथनीकुंड बैराज से छोड़ा गया. ऐसे में सोनीपत जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है. यमुना तटबंध के अंदर मौजूद मनौली टोकी और गढ़ी असदपुर गांवों को तत्काल खाली करवाया गया है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन हाई अलर्ट पर है. वहीं अधिकारियों को लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

गांवों को खाली करवाने के निर्देश
यमुना नदी में हथनीकुंड बैराज से छोड़ा गया आठ लाख क्यूसिक से अधिक पानी सोमवार रात को जिले की सीमा को पार कर जाएगा. फिलहाल यमुना में दो लाख 48 हजार क्यूसिक पानी चल रहा है. यमुना में जलस्तर बढ़ने के चलते तटबंध के अंदर मौजूद दो गांवों गढ़ी हसदपुर और मनौली टोकी को तत्काल खाली करवाने के निर्देश दिए गए हैं.

कट्टों में मिट्टी भरवा दी गई
उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई. सभी प्रमुख प्वाईंटों पर दस से 20 हजार की संख्या में मिट्टी के कट्टे भरकर रखे गए हैं ताकि किसी भी कटाव की सूचना पर तत्काल कार्य किया जा सके. इसके साथ ही एसडीएम गन्नौर और एसडीएम सोनीपत को भी लगातार अलग-अलग टीमें बनाकर निगरानी के लिए नियुक्त किया गया है.

प्रशासन ने गांवों के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह यमुना की धारा की तरफ न जाएं और पशुओं को भी न जाने दें. इसके साथ ही सभी गांवों में मुनादी करवाकर भी चेतावनी जारी की गई है.

Intro:यमुना में आज रात को जिला की सीमा पार कर जाएगा हथनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी...जिला प्रशासन आया हरकत में... यमुना तटबंध के अंदर मौजूद मनौली टोकी व गढ़ी असदपुर गांवों को तत्काल करवाया गया खाली....किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन हाई अलर्ट पर, लगातार गश्त करने के निर्देश।Body:वीओ -
यमुना नदी में हथनीकुंड बैराज से छोड़ा गया आठ लाख क्यूसिक से अधिक पानी आज रात को जिला की सीमा को पार कर जाएगा। फिलहाल यमुना में दो लाख 48 हजार क्यूसिक पानी चल रहा है। यमुना में जलस्तर बढऩे के चलते तटबंध के अंदर मौजूद दो गांवों गढ़ी हसदपुर व मनौली टोकी को तत्काल खाली करवाने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई... सभी प्रमुख प्वाईंटों पर दस से 20 हजार की संख्या में मिट्टी के कट्टे भरकर रखे गए हैं ताकि किसी भी कटाव की सूचना पर तत्काल कार्य किया जा सके। इसके साथ ही एसडीएम गन्नौर व एसडीएम सोनीपत को भी लगातार अलग-अलग टीमें बनाकर निगरानी के लिए नियुक्त किया गया है। प्रशासन ने गांवों के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह यमुना की धारा की तरफ न जाएं और पशुओं को भी न जाने दें। इसके साथ ही सभी गांवों में मुनादी करवाकर भी चेतावनी जारी की गई है।
बाईट - विजय सिंह, एसडीएम, सोनीपतConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.