सोनीपत: गोहाना नगर परिषद द्वारा सभी चौक पर बने प्रतिमाओं का सौंदर्य करण किया जा रहा है. गोहाना से महम रोड के बीच में बने विश्वकर्मा प्रतिमा का भी 15 लाख रुपये की लागत से ठीक किया गया. उसके बाद आज विश्वकर्मा दिवस के मौके पर गोहाना नगर परिषद चेयरपर्सन और नगर परिषद अधिकारियों ने उद्घाटन किया.
इसके साथ में विश्वकर्मा संस्था द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया. चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने कहा कि विश्वकर्मा दिवस पर आज विश्वकर्मा चौक का उद्घाटन किया गया है. इस दौरान उन्होंने सभी नगर परिषद के कर्मचारी और अधिकारियों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि नगर परिषद लगातार गोहाना में अच्छा कार्य कर रहा है.
चेयरपर्सन ने कहा कि 15 लाख रुपये की लागत से विश्वकर्मा चौक का सुंदरीकरण किया गया है. बता दें कि गोहाना में करीब 10 से 12 चौक के बीच में लाखों रुपये की लागत से सुंदरीकरण किया जा चुका है और आगे भी गोहाना को सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद चेयरपर्सन और अधिकारी लगातार इसमें काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- त्योहारी सीजन में बसों की छत पर बैठकर सफर कर रहे लोग, हादसे की आशंका