ETV Bharat / state

हरियाणा में बोले विश्व हिंदू परिषद नेता प्रवीण तोगड़िया, ओवैसी मुसलमानों का नहीं बीजेपी का मार्केटिंग मैनेजर - ओवैसी पर प्रवीण तोगड़िया का बयान

सोनीपत पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया (Praveen Togadia Statement On BJP ) ने बीजेपी पर तंज कसा है. तोगड़िया ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी का मार्केटिंग मैनेजर तक बता दिया.

Praveen Togadia Statement on Owaisi
हिंदू परिषद नेता प्रवीण तोगड़िया
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 1:24 PM IST

Updated : Jan 24, 2023, 4:51 PM IST

हरियाणा में बोले विश्व हिंदू परिषद नेता प्रवीण तोगड़िया, ओवैसी मुसलमानों का नहीं बीजेपी का मार्केटिंग मैनेजर

सोनीपत: विश्व हिंदू परिषद नेता प्रवीण तोगड़िया एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हरियाणा के सोनीपत पहुंचे प्रवीण तोगड़िया ने एमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा का मार्केटिंग मैनेजर बता दिया. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वे नहीं जानते कि इसके लिए उन्हें पैसे मिलते हैं या नहीं, लेकिन वह मुसलमानों के नहीं भारतीय जनता पार्टी के मार्केटिंग मैनेजर हैं. तोगड़िया ने बीजेपी पर केवल वोट के लिए हिंदुओं के हित की बात करने का आरोप लगाते हुए सरकार से एंटी लव जिहाद कानून बनाने की मांग की.

तोगड़िया ने कहा कि हम हर शहर में महिला सुरक्षा की ट्रेनिंग दे रहे हैं, जो कि जूडो कराटे वाली ट्रेनिंग नहीं है बल्कि खतरे को पहले से ही भांपने वाली ट्रेनिंग है. धर्म परिवर्तन के बढ़ते हुए मामलों पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि कई राज्यों में इस तरह के कानून बनाए गए हैं, जिसमें हरियाणा भी शामिल है. केंद्र सरकार अगर इसके खिलाफ कानून बनाती है तो यह अन्य राज्यों के लिए अच्छा होगा.

प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने इस वर्ष 5 करोड़ हिंदू परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य बनाया है. जिसमें इन परिवारों की सुरक्षा और उनके आर्थिक हितों पर ध्यान दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद इन परिवारों को आर्थिक सहायता भी देगा. मीडिया से बात करते हुए तोगड़िया बीजेपी पर हमलावर नजर आये.

पढ़ें: रेप और हत्या के दोषी राम रहीम से फिर आशीर्वाद लेने पहुंचे बीजेपी नेता, ऑनलाइन सत्संग में लगाई हाजिरी

कुश्ती फेडरेशन संघ के अध्यक्ष और पहलवानों के बीच चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले पर एक कमेटी बनाई गई है और सब को न्याय मिलना चाहिए. भारत चीन सीमा, लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर बढ़ रही चीनी सेनाओं की गतिविधियों पर तोगड़िया ने कहा कि भारत को अब पाकिस्तान से खतरा नहीं है, भारतीय सेना को चीन के लिए हमेशा तैयार रहने की आवश्यकता है.

पढ़ें: Praveen Togadia Statement: प्रवीण तोगड़िया बोले, भारत में मुसलमान डबल सुरक्षित, सिर्फ हिन्दुओं की बेटियों के हो रहे टुकड़े

प्रवीण तोगड़िया ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि श्रद्धा के नाम पर केवल हिंदुओं को ही टारगेट किया जा रहा है. महाराष्ट्र के कुछ हिंदू विरोधी लोग इसका विरोध कर रहे हैं, जबकि विशेष समुदाय के लोगों के पास कोई आज तक पैसा लेकर नहीं गया है. उन्होंने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बनने की तरफ एक कदम आगे बढ़ा है और अभी हजारों किलोमीटर आगे बढ़ना है.

हरियाणा में बोले विश्व हिंदू परिषद नेता प्रवीण तोगड़िया, ओवैसी मुसलमानों का नहीं बीजेपी का मार्केटिंग मैनेजर

सोनीपत: विश्व हिंदू परिषद नेता प्रवीण तोगड़िया एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हरियाणा के सोनीपत पहुंचे प्रवीण तोगड़िया ने एमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा का मार्केटिंग मैनेजर बता दिया. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वे नहीं जानते कि इसके लिए उन्हें पैसे मिलते हैं या नहीं, लेकिन वह मुसलमानों के नहीं भारतीय जनता पार्टी के मार्केटिंग मैनेजर हैं. तोगड़िया ने बीजेपी पर केवल वोट के लिए हिंदुओं के हित की बात करने का आरोप लगाते हुए सरकार से एंटी लव जिहाद कानून बनाने की मांग की.

तोगड़िया ने कहा कि हम हर शहर में महिला सुरक्षा की ट्रेनिंग दे रहे हैं, जो कि जूडो कराटे वाली ट्रेनिंग नहीं है बल्कि खतरे को पहले से ही भांपने वाली ट्रेनिंग है. धर्म परिवर्तन के बढ़ते हुए मामलों पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि कई राज्यों में इस तरह के कानून बनाए गए हैं, जिसमें हरियाणा भी शामिल है. केंद्र सरकार अगर इसके खिलाफ कानून बनाती है तो यह अन्य राज्यों के लिए अच्छा होगा.

प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने इस वर्ष 5 करोड़ हिंदू परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य बनाया है. जिसमें इन परिवारों की सुरक्षा और उनके आर्थिक हितों पर ध्यान दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद इन परिवारों को आर्थिक सहायता भी देगा. मीडिया से बात करते हुए तोगड़िया बीजेपी पर हमलावर नजर आये.

पढ़ें: रेप और हत्या के दोषी राम रहीम से फिर आशीर्वाद लेने पहुंचे बीजेपी नेता, ऑनलाइन सत्संग में लगाई हाजिरी

कुश्ती फेडरेशन संघ के अध्यक्ष और पहलवानों के बीच चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले पर एक कमेटी बनाई गई है और सब को न्याय मिलना चाहिए. भारत चीन सीमा, लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर बढ़ रही चीनी सेनाओं की गतिविधियों पर तोगड़िया ने कहा कि भारत को अब पाकिस्तान से खतरा नहीं है, भारतीय सेना को चीन के लिए हमेशा तैयार रहने की आवश्यकता है.

पढ़ें: Praveen Togadia Statement: प्रवीण तोगड़िया बोले, भारत में मुसलमान डबल सुरक्षित, सिर्फ हिन्दुओं की बेटियों के हो रहे टुकड़े

प्रवीण तोगड़िया ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि श्रद्धा के नाम पर केवल हिंदुओं को ही टारगेट किया जा रहा है. महाराष्ट्र के कुछ हिंदू विरोधी लोग इसका विरोध कर रहे हैं, जबकि विशेष समुदाय के लोगों के पास कोई आज तक पैसा लेकर नहीं गया है. उन्होंने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बनने की तरफ एक कदम आगे बढ़ा है और अभी हजारों किलोमीटर आगे बढ़ना है.

Last Updated : Jan 24, 2023, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.