गोहाना: छिछडाना गांव के लोगों को शहर जाने के लिए रूखी गांव से होकर आना पड़ता है. छिछडाना गांव के लोगों ने प्रशासन से सड़क निर्माण कराने की मांग की है. इसके अलावा कॉलेज में आने वाली छात्राओं को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
शहर के 1 घंटे का रास्ता करीबन 2 घंटे में तय होता है. कई बार इसकी शिकायत प्रशासन को कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. सरपंच ने चेतावनी भी दी है कि समय रहते सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो वह हाईवे को जाम करेंगे.
गांव के सरपंच संदीप मलिक का कहना है पीडब्ल्यूडी ने छिछडाना से मिर्जापुर खेड़ी रोड का निर्माण कार्य शुरू किया था. मिर्जापुर खेड़ी गांव में लोगों का शहर में आने का यही रास्ता है. कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अगर सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो गांववासी गोहाना से रोहतक जाने वाले हाईवे को जाम करेंगे.
ये भी पढ़ें- गोहाना में बोले केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान,'जाट आरक्षण के पक्ष में हूं'