सोनीपत: जिले में दीपालपुर में स्थित गौशाला की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. इस वीडियो में चार से पांच बदमाश शख्स की बेरहमी से लाठी-डंडों से पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं. शख्स की पिटाई के बाद तेजधार हथियार से हमला कर बदमाश फरार हो जाते हैं. पीड़ित को इलाज के सामान्य अस्तपाल में भर्ती किया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- रात डेढ़ बजे दहल उठा यमुनानगर का सुढैल गांव, दो गुटों के बीच हुई ताबड़तोड़ फायरिंग
पुलिस ने घायल शख्स के भाई के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पीड़ित की पहचान दीपालपुर गांव निवासी प्रवीन के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वो गौशाला में काम से गया हुआ था. जहां पर उसे मंजीत उर्फ पेड़ा, सुनील, दीपक, रॉकी व दो तीन अन्य युवकों ने घेर लिया. वो कहने लगे कि उसका पैसे का हिसाब आज चुकता कर देंगे.
सभी आरोपियों ने लाठी, डंडों और फरसे से हमला शुरू कर दिया. हमलावर पीड़ित को बेरहमी से पीटते रहे. किसी भी गौशाला कर्मचारी ने उसका बचाव तक नहीं किया. आरोप है कि हमलावरों ने पीड़ित के परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी है.
इस पूरे प्रकरण का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पांच मिनट 17 सेकेंड तक हमलावर प्रवीन को बुरी तरह से पीट रहे हैं. उसके बाद उसे बाहर ले जाया जाता है. जहां उस पर फरसे से वार किया गया था.
ये भी पढ़ें- अंबाला: मार-पीटकर युवक को अगवा करने के आरोपी गिरफ्तार
मामले में बहालगढ़ चौकी इंचार्ज रणबीर सिंह ने बताया कि पुलिस के पास शिकायत आते ही नवीन के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया था. पुलिस के पास वायरल वीडियो भी पहुंच गई है. वीडियो 25 तारीख की है. वहीं पुलिस अभी आरोपियों की पहचान की बात कह रही है. जबकि शिकायत में घायल ने सभी आरोपियों के नाम बताए हैं. पुलिस अब दावा कर रही है कि जल्दी सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.