सोनीपत: मंगलवार को शहर के नेशनल हाइवे-44 पर मानवता शर्मसार को करने वाली तस्वीरें सामने आई जहां देर रात हुए सड़क हादसे का शिकार हुआ एक 22 साल के युवक के शव के उपर से कई घटों तक गाड़ियां गुजरती रही लेकिन किसी ने भी सुध नहीं ली.
ये घटना 20वां मील चौक के पास की है जहां गांव सेवली का रहने वाला 22 वर्षीय प्रशांत सड़क हादसे का शिकार हो गया था. परिजनों ने बताया कि युवक रात 8:30 बजे तक घर पर ही था लेकिन उसके कुछ देर बाद से ही वो उन्हें नहीं दिखा.
ये भी पढ़ें: करनाल से पानीपत जा रहे ऑटो की ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत, 2 की मौत और 14 घायल
फिर सुबह परिजनों को सूचना मिली की नेशनल हाइवे-44 पर एक शव मिला है और शिनाख्त करने के लिए उन्हें आना पड़ेगा. लेकिन शव की हालत ऐसी थी की परिजन उसकी शिनाख्त तक नहीं कर पाए. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया और फिर कई घंटों बाद ये पता चल पाया की ये 22 वर्षीय प्रशांत ही है.
ये भी पढ़ें: पलवल: 3 साल के बेटे को मां से मिलाने ले जा रहा था युवक, सड़क हादसे में दोनों ने खो दी जान
पुलिस का कहना है कि ये हादसा देर रात हुआ है और नेशनल हाइवे पर बड़े-बड़े वाहनों की आवाजाही लगी रहती है जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है. लेकिन यहां सवाल ये उठता है कि क्या सुबह तक किसी भी नजर सड़क पर पड़े शव पर नहीं गई. ड़ियों के उपर से गुजरने से शव की हालत इतनी खराब हो चुकी थी की उसे पहचान पाना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं था.