ETV Bharat / state

ई टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल के विरोधी नहीं बता पाए कारण, दबी जुबान में बताने वालों के चेहरे शर्म से झुके- सीएम

author img

By

Published : Jan 28, 2023, 10:17 PM IST

सोनीपत गोहाना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जन उत्थान रैली की तैयारियों का (Amit Shah Rally in Gohana Sonipat) जायजा लेने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे. जहां उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अंत्योदय परिवार योजना के लाभार्थियों के साथ भी बातचीत की. साथ ही ई टेंडरिंग का विरोध करने वालों पर भी तंज कसा

Amit Shah Rally in Gohana Sonipat
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल
ई टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल के विरोधी नहीं बता पाए कारण, दबी जुबान में बताने वालों के चेहरे शर्म से झुके- सीएम

सोनीपत: रविवार को हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जन उत्थान रैली को संबोधित करने पहुंच रहे हैं. जिसकी तैयारियों का जायजा लेने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सोनीपत के राई स्तिथ पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे. यहां पर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अंत्योदय परिवार योजना के लाभार्थियों के साथ भी बातचीत की और उन्होंने सरपंचों पर तंज़ कसते हुए कहा कि ई टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल व्यवस्था के लिए विरोध का कारण कोई भी हमें नहीं बता पा रहा है और जो दबी जुबान से बता पा रहा हैं उनके चेहरे शर्म से झुक जाते हैं.

रविवार यानि 29 जनवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोनीपत के गोहाना में जन उत्थान रैली को संबोधित करेंगे. जिसको लेकर हरियाणा सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है. वहीं, सोमवार को सोनीपत पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस राई पहुंचे. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पहले तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अंत्योदय परिवार लाभार्थियों के साथ बातचीत की.

इसके बाद उन्हो्ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज मैंने 32 हजार परिवारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की है. जिन्हें अंत्योदय परिवार योजना के तहत लाभ मिल रहा है. सभी परिवार हरियाणा सरकार की योजनाओं से खुश नजर आ रहे हैं. परिवार पहचान पत्र के माध्यम से केवल पात्र लोगों को ही योजनाओं का लाभ मिल रहा है. जो लोग इन योजनाओं के लिए अयोग्य थे उन्हें अब लाभ नहीं मिल रहा. जिसके चलते वह दुखी नजर आ रहे हैं. हर गरीब परिवार को दस हजार रुपये का लाभ हरियाणा सरकार की योजनाओं से मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर गरीब परिवार गरीबी रेखा से ऊपर उठ सकें.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने हमें हरियाणा में रैली रखने का सौभाग्य प्रदान किया है. कल दोपहर बाद अमित शाह रैली में पहुंचेंगे और इस रैली में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ होगी. अमित शाह कल होने वाली रैली के दौरान हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता के समक्ष रखेंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही चुनाव के लिए तैयार रहती है और 2024 में चुनाव है.

ये भी पढ़ें: रोहतक में सरपंचों की रैली: 7 दिन का दिया अल्टीमेटम, अमित शाह और सीएम के कार्यक्रम का करेंगे विरोध

इस रैली का प्रभाव जरूर होगा, वहीं आज हरियाणा के सरपंचों ने रोहतक के जसिया गांव में राइट टू रिकॉल और ई टेंडरिंग को लेकर कल हरियाणा को चक्का जाम करने का भी ऐलान कर रखा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ई टेंडरिंग व्यवस्था में क्या खराबी है. इसको लेकर हमें आज तक कोई भी सरपंच अच्छे से समझा नहीं पाया है. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं और हमें बताते हैं. उनके चेहरे शर्म से झुक जाते हैं, ई टेंडरिंग से पारदर्शिता से काम होता है और गुणवत्ता का ध्यान रखा जाता है. ई टेंडरिंग से भाई भतीजावाद भी खत्म हो जाता है.

ये भी पढ़ें: आमने सामने बीजेपी सांसद और कृषि मंत्री! धर्मबीर सिंह के भेदभाव वाले बयान पर बोले जेपी दलाल- जनता देगी जवाब

ई टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल के विरोधी नहीं बता पाए कारण, दबी जुबान में बताने वालों के चेहरे शर्म से झुके- सीएम

सोनीपत: रविवार को हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जन उत्थान रैली को संबोधित करने पहुंच रहे हैं. जिसकी तैयारियों का जायजा लेने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सोनीपत के राई स्तिथ पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे. यहां पर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अंत्योदय परिवार योजना के लाभार्थियों के साथ भी बातचीत की और उन्होंने सरपंचों पर तंज़ कसते हुए कहा कि ई टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल व्यवस्था के लिए विरोध का कारण कोई भी हमें नहीं बता पा रहा है और जो दबी जुबान से बता पा रहा हैं उनके चेहरे शर्म से झुक जाते हैं.

रविवार यानि 29 जनवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोनीपत के गोहाना में जन उत्थान रैली को संबोधित करेंगे. जिसको लेकर हरियाणा सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है. वहीं, सोमवार को सोनीपत पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस राई पहुंचे. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पहले तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अंत्योदय परिवार लाभार्थियों के साथ बातचीत की.

इसके बाद उन्हो्ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज मैंने 32 हजार परिवारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की है. जिन्हें अंत्योदय परिवार योजना के तहत लाभ मिल रहा है. सभी परिवार हरियाणा सरकार की योजनाओं से खुश नजर आ रहे हैं. परिवार पहचान पत्र के माध्यम से केवल पात्र लोगों को ही योजनाओं का लाभ मिल रहा है. जो लोग इन योजनाओं के लिए अयोग्य थे उन्हें अब लाभ नहीं मिल रहा. जिसके चलते वह दुखी नजर आ रहे हैं. हर गरीब परिवार को दस हजार रुपये का लाभ हरियाणा सरकार की योजनाओं से मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर गरीब परिवार गरीबी रेखा से ऊपर उठ सकें.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने हमें हरियाणा में रैली रखने का सौभाग्य प्रदान किया है. कल दोपहर बाद अमित शाह रैली में पहुंचेंगे और इस रैली में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ होगी. अमित शाह कल होने वाली रैली के दौरान हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता के समक्ष रखेंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही चुनाव के लिए तैयार रहती है और 2024 में चुनाव है.

ये भी पढ़ें: रोहतक में सरपंचों की रैली: 7 दिन का दिया अल्टीमेटम, अमित शाह और सीएम के कार्यक्रम का करेंगे विरोध

इस रैली का प्रभाव जरूर होगा, वहीं आज हरियाणा के सरपंचों ने रोहतक के जसिया गांव में राइट टू रिकॉल और ई टेंडरिंग को लेकर कल हरियाणा को चक्का जाम करने का भी ऐलान कर रखा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ई टेंडरिंग व्यवस्था में क्या खराबी है. इसको लेकर हमें आज तक कोई भी सरपंच अच्छे से समझा नहीं पाया है. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं और हमें बताते हैं. उनके चेहरे शर्म से झुक जाते हैं, ई टेंडरिंग से पारदर्शिता से काम होता है और गुणवत्ता का ध्यान रखा जाता है. ई टेंडरिंग से भाई भतीजावाद भी खत्म हो जाता है.

ये भी पढ़ें: आमने सामने बीजेपी सांसद और कृषि मंत्री! धर्मबीर सिंह के भेदभाव वाले बयान पर बोले जेपी दलाल- जनता देगी जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.