सोनीपत: औद्योगिक क्षेत्र बड़ी की ग्रीन बेल्ट को हरा भरा रखने के मकसद से हरियाणा राज्य औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) की ओर से 2000 पौधे लगाए जाएंगे. इसके लिए औद्योगिक क्षेत्र फेस 1 की दो ग्रीन बेल्टों का चयन एसोसिएशन की ओर से किया गया है. 21 अगस्त से पौधारोपण शुरू कर दिया जाएगा.
पौधारोपण से पहले एसोसिएशन ने ग्रीन बेल्ट में फैली गंदगी का उठान और चारों ओर कांटेदार तार लगवाने की मांग बड़ी एचएसआईआईडीसी विभाग के अधिकारियों से की है, ताकि ग्रीन बेल्ट की सफाई होने के बाद वहां पौधे लगाए जा सकें और तार लगने के बाद पौधों का संरक्षण भी हो सके.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के 22 जिलों में लगेंगे सवा करोड़ पौधे, वन विभाग की तैयारी शुरू
एसोसिएशन के प्रधान शमशेर शर्मा ने बताया कि उपायुक्त श्याम लाल पुनिया की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि 21 अगस्त को जिले में एक लाख पौधे लगाए जाएं. इसी के चलते एसोसिएशन ने भी औद्योगिक क्षेत्र बड़ी की दो ग्रीन बेल्ट में 2000 पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा है. हर बेल्ट में 1000-1000 पौधे लगाए जाएंगे. इससे औद्योगिक क्षेत्र में हरियाली को बढ़ावा मिलेगा और प्रदूषण का स्तर भी कम होगा.