ETV Bharat / state

पत्नी की हत्या में गवाह पति की कोर्ट में गोली मारकर हत्या, पिछले साल की थी लव मैरिज - सोनीपत कोर्ट में हत्या

सोनीपत कोर्ट शुक्रवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. दरअसल चैंबर नंबर-207 के बाहर दिन दहाड़े एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी (Firing In Sonipat Court) गई.

Firing In Sonipat Court
पत्नी के हत्या में गवाह पति की कोर्ट में गोली मारकर हत्या, पिछले साल की थी लव मैरिज
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 1:50 PM IST

Updated : Apr 22, 2022, 2:05 PM IST

सोनीपत: जिला कोर्ट में दिनदहाड़े एक शख्स की हत्या के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई. कोर्ट के चेंबर नंबर 207 के बाहर वेद प्रकाश नाम के एक शख्स की बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. हत्या की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत के गांव मुकीमपुर के रहने वाले वेदप्रकाश ने पिछले साल गांव की रहने वाली कनिका नाम की एक लड़की से लवमैरिज की थी. इसके बाद से वेद प्रकाश और कनिका के परिवार में विवाद चल रहा था. आरोप है कि कुछ दिन पहले कनिका के पिता विजयपाल ने अपने एक साथी के साथ मिलकर अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद उसके शव को गंग नहर में फेंक दिया.

पत्नी के हत्या में गवाह पति की कोर्ट में गोली मारकर हत्या, पिछले साल की थी लव मैरिज

कनिका की हत्या मामले में वेद प्रकाश मुख्य गवाह था. आज जब वह कोर्ट में गवाही के लिए आया तो चैंबर नंबर 207 के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोलियों से भून कर उसको मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल में भिजवा दिया है.

Firing In Sonipat Court
वेदप्रकाश को तीन गोलियां मारी गई है.

मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी वजीर सिंह ने बताया कि वेद प्रकाश आज कोर्ट में गवाही देने आया था. उसी समय बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे तीन गोलियां मारी. गोली लगने के बाद वेदप्रकाश को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पूरे मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के दावे कर रही है.

ऐसा नहीं है कि सोनीपत कोर्ट में इस तरह की ये कोई पहली घटना हो. इससे पहले भी सोनीपत कोर्ट में कई बार गैंगवार हो चुका है. भले पुलिस कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का दम भरती हुई नजर आती हो लेकिन एक बार फिर वेदप्रकाश की हत्या ने सोनीपत पुलिस के दावों को खोखला साबित कर दिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

सोनीपत: जिला कोर्ट में दिनदहाड़े एक शख्स की हत्या के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई. कोर्ट के चेंबर नंबर 207 के बाहर वेद प्रकाश नाम के एक शख्स की बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. हत्या की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत के गांव मुकीमपुर के रहने वाले वेदप्रकाश ने पिछले साल गांव की रहने वाली कनिका नाम की एक लड़की से लवमैरिज की थी. इसके बाद से वेद प्रकाश और कनिका के परिवार में विवाद चल रहा था. आरोप है कि कुछ दिन पहले कनिका के पिता विजयपाल ने अपने एक साथी के साथ मिलकर अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद उसके शव को गंग नहर में फेंक दिया.

पत्नी के हत्या में गवाह पति की कोर्ट में गोली मारकर हत्या, पिछले साल की थी लव मैरिज

कनिका की हत्या मामले में वेद प्रकाश मुख्य गवाह था. आज जब वह कोर्ट में गवाही के लिए आया तो चैंबर नंबर 207 के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोलियों से भून कर उसको मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल में भिजवा दिया है.

Firing In Sonipat Court
वेदप्रकाश को तीन गोलियां मारी गई है.

मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी वजीर सिंह ने बताया कि वेद प्रकाश आज कोर्ट में गवाही देने आया था. उसी समय बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे तीन गोलियां मारी. गोली लगने के बाद वेदप्रकाश को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पूरे मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के दावे कर रही है.

ऐसा नहीं है कि सोनीपत कोर्ट में इस तरह की ये कोई पहली घटना हो. इससे पहले भी सोनीपत कोर्ट में कई बार गैंगवार हो चुका है. भले पुलिस कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का दम भरती हुई नजर आती हो लेकिन एक बार फिर वेदप्रकाश की हत्या ने सोनीपत पुलिस के दावों को खोखला साबित कर दिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 22, 2022, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.