ETV Bharat / state

किसान संसद: कुंडली बॉर्डर से 5 बसों में सवार होकर 200 किसान हुए जंतर-मंतर के लिए रवाना

संसद मार्च के दूसरे दिन कुंडली बॉर्डर से किसानों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना हो गया है. किसानों नेताओं ने कहा कि सरकार ने कल पहले दिन हमारा काफी समय बर्बाद किया था लेकिन आज हम ऐसा नहीं होने देंगे.

sonipat farmers going to jantar mantar for kisan sansad
किसान संसद: कुंडली बॉर्डर से 5 बसों में सवार होकर 200 किसान हुए जंतर-मंतर के लिए रवाना
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 11:51 AM IST

Updated : Jul 23, 2021, 1:12 PM IST

सोनीपत: संयुक्त किसान मोर्चा के ऐलान के बाद किसानों के संसद मार्च के दूसरे दिन कुंडली बॉर्डर से 5 बसों में सवार होकर 200 किसानों का एक जत्था दिल्ली के लिए रवाना हो गया है. इस मौके पर किसान नेताओं ने कहा कि कल पहले दिन सरकार ने हम किसानों को काफी परेशान किया और जान बूझकर दिल्ली की सड़कों पर इधर से उधर घुमा रही थी. जिसमें उनका काफी समय बर्बाद हुआ.

किसान नेताओं ने कहा कि कल वो जंतर- मंतर से संसद की तरफ जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर हमें आगे नहीं जाने दिया. लेकिन आज हमने व्यवस्थाएं पूरी कर ली है और किसान संसद जाकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमने आज टैंट, कूलर और पंखे सभी तरह की व्यवस्था कर ली है. किसान नेताओं ने कहा कि कल यानी गुरुवार को इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसानों ने अपनी संसद लगाई है. जिसका असर पार्लियामेंट में भी देखने को मिला. किसानों ने कहा कि आज हम संसद समय से शुरू करेंगे. कल की तरह आज भी 200 किसान दिल्ली जा रहे हैं और संसद लगाकर अपने मुद्दों पर ही बात करेंगे.

किसान संसद: कुंडली बॉर्डर से 5 बसों में सवार होकर 200 किसान हुए जंतर-मंतर के लिए रवाना

ये भी पढे़ं: 'किसान संसद' को लेकर सिंघु बॉर्डर और जंतर मंतर पर कड़ी सुरक्षा

आपको बता दें कि किसानों ने गुरुवार को जंतर मंतर पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया था, जिसमें सिंघु बॉर्डर से 200 की संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया था. बता दें कि, जंतर-मंतर पर किसान आंदोलन के लिए किसानों की संख्या निर्धारित की गई है. यहां कुल 200 किसानों को ही प्रदर्शन की अनुमति दी गई है. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए गुरुवार को भी दिल्ली पुलिस द्वारा यहां सुरक्षा चाक-चौबंद किए गए थे.

ये भी पढ़ें: किसानों पर देशद्रोह मामला: अनशन तोड़ते ही बलदेव सिरसा की तबीयत बिगड़ी, ICU में कराया गया भर्ती

22 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक रोजाना 200 किसानों को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की अनुमति दी गई है.इसी क्रम में आज 200 किसान जंतर मंतर पहुंचकर किसान संसद आयोजित कर रहे हैं. बताते चलें कि किसान पिछले 8 महीने से आंदोलन कर रहे हैं. केंद्र सरकार से किसानों की अब तक 11 दौर की वार्ता भी हो चुकी है, लेकिन किसी तरह का कोई नतीजा नहीं निकला है.

सोनीपत: संयुक्त किसान मोर्चा के ऐलान के बाद किसानों के संसद मार्च के दूसरे दिन कुंडली बॉर्डर से 5 बसों में सवार होकर 200 किसानों का एक जत्था दिल्ली के लिए रवाना हो गया है. इस मौके पर किसान नेताओं ने कहा कि कल पहले दिन सरकार ने हम किसानों को काफी परेशान किया और जान बूझकर दिल्ली की सड़कों पर इधर से उधर घुमा रही थी. जिसमें उनका काफी समय बर्बाद हुआ.

किसान नेताओं ने कहा कि कल वो जंतर- मंतर से संसद की तरफ जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर हमें आगे नहीं जाने दिया. लेकिन आज हमने व्यवस्थाएं पूरी कर ली है और किसान संसद जाकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमने आज टैंट, कूलर और पंखे सभी तरह की व्यवस्था कर ली है. किसान नेताओं ने कहा कि कल यानी गुरुवार को इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसानों ने अपनी संसद लगाई है. जिसका असर पार्लियामेंट में भी देखने को मिला. किसानों ने कहा कि आज हम संसद समय से शुरू करेंगे. कल की तरह आज भी 200 किसान दिल्ली जा रहे हैं और संसद लगाकर अपने मुद्दों पर ही बात करेंगे.

किसान संसद: कुंडली बॉर्डर से 5 बसों में सवार होकर 200 किसान हुए जंतर-मंतर के लिए रवाना

ये भी पढे़ं: 'किसान संसद' को लेकर सिंघु बॉर्डर और जंतर मंतर पर कड़ी सुरक्षा

आपको बता दें कि किसानों ने गुरुवार को जंतर मंतर पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया था, जिसमें सिंघु बॉर्डर से 200 की संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया था. बता दें कि, जंतर-मंतर पर किसान आंदोलन के लिए किसानों की संख्या निर्धारित की गई है. यहां कुल 200 किसानों को ही प्रदर्शन की अनुमति दी गई है. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए गुरुवार को भी दिल्ली पुलिस द्वारा यहां सुरक्षा चाक-चौबंद किए गए थे.

ये भी पढ़ें: किसानों पर देशद्रोह मामला: अनशन तोड़ते ही बलदेव सिरसा की तबीयत बिगड़ी, ICU में कराया गया भर्ती

22 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक रोजाना 200 किसानों को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की अनुमति दी गई है.इसी क्रम में आज 200 किसान जंतर मंतर पहुंचकर किसान संसद आयोजित कर रहे हैं. बताते चलें कि किसान पिछले 8 महीने से आंदोलन कर रहे हैं. केंद्र सरकार से किसानों की अब तक 11 दौर की वार्ता भी हो चुकी है, लेकिन किसी तरह का कोई नतीजा नहीं निकला है.

Last Updated : Jul 23, 2021, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.