सोनीपत: सीआरपीएफ कैंप के सामने दो गाड़ियां आपस में टकरा गईं. बताया जा रहा है कि क्रेटा सवार चार लोग पुरा महादेव जा रहे थे और अन्य कार सवार हलालपुर निवासी हैं. जैसे ही वो गांव खेवड़ा के सीआरपीएफ कैंप के सामने पहुंचे तो दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गई. जिसके बाद दोनों गाड़ियों में सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने इंसानियत की मिसाल पेश की और सभी घायलों को उठाकर तुरंत निजी अस्पताल में पहुंचाया. जवानों ने एंबुलेंस तक का भी इंतजार नहीं किया. उन्होंने अपनी एंबुलेंस से उपयोग की ओर सभी घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवा दिया है.
ये भी पढ़ें- नूंह: आकेड़ा गांव में एक व्यक्ति पर गिरी हाईटेंशन तार, झुलसने से हुई मौत
सीआरपीएफ के अधिकारी शमशेर दहिया ने बताया कि हमें मेन गेट से सूचना मिली थी कि कैंप के सामने ही दो गाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई है. जिसके बाद हमारे डीआईजी डीएस ग्रेवाल साहब ने आदेश दिए कि सभी को तुरंत अस्पताल में पहुंचाया जाए.
ये भी पढे़ं- पानीपत: विदेश भेजने के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी