सोनीपत: खरखौदा उपमंडल के गांव सेहरी में बाइक पर सवार एक युवक को सोनीपत बाईपास मोड़ पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने साइड मार दी. जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक बाल-बाल बच गया, लेकिन उसकी बाइक पूरी तरह से चकना चूर हो गई.
युवक एक साइड गिर गया था और उसकी गाड़ी दूसरे तरफ गिर गई. जिसके बाद एक और ट्रक आकर मोटरसाइकिल के ऊपर से गुजर गया. जिससे मोटर साइकिल पूरी तरह से चकना चूर हो गई.
घायल दीपक ने बताया कि वो बड़खालसा सीएचसी में कॉन्ट्रैक्ट बेस पर काम करता है. जो रोजाना की तरह समय करीब 8:30 बजे अपनी ड्यूटी पर जा रहा था. जब वो खरखौदा सोनीपत बाईपास मोड़ पर पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक को साइड मार दी. जिसमे मोटरसाइकिल चकना चूर हो गई.
ये भी पढ़ें: रेलवे खिलाड़ियों के लिए भिवानी में कराटे और योगा एकेडमी की शुरूआत
इसके बाद दीपक ने बताया कि 100 नंबर पर कई बार फ़ोन भी लगाया, लेकिन किसी ने फ़ोन नहीं उठाया फिर दीपक ने थाना प्रभारी को फोन पर सूचना दी जिसपर खरखौदा पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है.