सोनीपत: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली में हो रहे प्रदर्शन के बाद से दिल्ली पुलिस का चेकिंग अभियान लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. दिल्ली में हुए बवाल के बाद से सिंधु बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग के दौरान कई किलोमीटर तक वाहनों का जाम लग गया. वाहन चालक घण्टों तक जाम में फंसे रहे और वाहन रेंग-रेंग कर चलते दिखाई दिए.
बता दें कि दिल्ली के सिंधु बॉर्डर से हर रोज हजारों वाहन दिल्ली में प्रवेश करते हैं. अगर ट्रैफिक किसी कारण थम जाए तो कुछ ही पल में यहां पर वाहनों का लंबा जाम लग जाता है. दिल्ली पुलिस अकसर स्वतंत्र दिवस, गणतंत्र दिवस या त्योहारों के वक्त इस तरह का विशेष चेकिंग अभियान चलाती है, लेकिन दिल्ली में हो रहे विरोध-प्रदर्शनों के बाद पुलिस को ये अभियान चलाना पड़ा है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में CAA के विरोध में प्रदर्शन, गुरुग्राम में कई किलोमीटर तक लगा लंबा जाम
दिल्ली की सीमाओं पर दिल्ली पुलिस के साथ-साथ हरियाणा पुलिस भी तालमेल बिठाए हुए है, लेकिन चेकिंग के दौरान लगने वाले लंबे जाम का खामियाजा दिल्ली पहुंचने वाले वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है. इसके अलावा बात करें तो कई एम्बुलेंस भी इस जाम में फंसी नजर आई.
अब देखने वाली बात ये रहेगी कि दिल्ली में माहौल शांत कब तक हो पाएगा और दिल्ली पुलिस का ये विशेष अभियान कब तक चलेगा. फिलहाल, दिल्ली पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है और वाहन चालकों को काफी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है.