सोनीपत: सोनीपत के सिंघु बॉर्डर से किसानों की ट्रैक्टर परेड शुरू हो गई है. किसानों का कहना है कि वो सरकार के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली फतेह करने के बाद ही वो वापस आएंगे. बता दें कि पुलिस प्रशासन ने दिल्ली में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग की हुई है. ताकि किसानों के काफिले को दिल्ली जाने से रोका जा सके.
वहीं किसान दिल्ली जाने के लिए अड़े हुए हैं. जिसके चलते कई जगह पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प देखने को मिली है. साथ ही कई जगह पर पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए किसानों पर लाठीचार्ज किया है.
ये भी पढ़ें: LIVE: किसानों की ट्रैक्टर परेड आज, यहां पढ़ें सबसे पहले हर अपडेट