सोनीपत: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic Games) में पूरे देश को हरियाणा के खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदें हैं. इन्हीं खिलाड़ियों में एक हैं सोनीपत की रहने वाली पहलवान सोनम मलिक (Wrestler Sonam Malik). मदीना गांव की रहने वाली रेसलर सोनम मलिक का टोक्यो में पहल मैच 3 अगस्त को होना है. सोनम को मैच में जीत मिले इसके लिए उनके पैतृक गांव मदीना में लगातार पूजा-पाठ और हवन किए जा रहे हैं.
सोनम मलिक के मुकाबले से पहले जहां उनके माता-पिता अपनी कुलदेवी, देवतों की दिन रात पूजा कर रहें हैं तो वहीं सोनम के कोच और साथी पहलवान खिलाड़ी भी अपने अखाड़े में हवन कर रहें हैं. सोनम के कोच अजमेर मलिक का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद है की सोनम टोक्यो में देश और प्रदेश का नाम रौशन करेगी. उन्होंने कहा कि सोमन मेडल लेकर आए और उस पर भगवान की कृपा बनी रहे इसलिए हमने अखाड़े में हवन यज्ञ करवाया है.
ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics: हरियाणा से है दुनिया की नंबर-1 गोलकीपर, जिसने भारत को दिलाई सेमीफाइनल में जगह
आपको बता दें कि सोनम मलिक ने 2016 की ब्रॉन्ज मेडल विजेता साक्षी मलिक (Wrestler sakshi malik) को हराकर टोक्यो ओलंपिक में जगह बनाई है. सोनम मलिक 62 किलो भार वर्ग में मंगलवार को अपना पहला मैच खेलेगी. सोनम गांव मदीना की रहने वाली है और उनके पिता राजेंद्र मलिक किसान हैं. सोनम के परिजन भी दिन रात भगवान से यही प्रार्थना कर रहे हैं कि उनकी बेटी टोक्यो में भारत का नाम रौशन करें. फिलहाल टोक्यो ओलंपिक में अभी तक हरियाणा के किसी खिलाड़ी ने मेडल नहीं जीता है और अब कुश्ती में इन पहलवानों से देश और प्रदेश को काफी उम्मीदें हैं.