सोनीपत: कुंडली औद्योगिक क्षेत्र सोनीपत में स्थित एसबीआई बैंक में देर रात चोरों ने सेंध (bank robbery in kundli industrial area) लगाने की कोशिश की. ये पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में बैंक के अंदर तीन चोर दिखाई दे रहे हैं. एक चोर बैंक में लगे सीसीटीवी को तोड़ने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है. बाकी दो बैंक का कैश चोरी करने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन तीनों ही चोर कैश चोरी करने में कामयाब नहीं हो पाते.
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात सोनीपत कुंडली औद्योगिक क्षेत्र के एसबीआई बैंक में चोरों ने पहले बैंक का शटर उखाड़ा और उसके बाद बैंक के अंदर घुस गए. बैंक के अंदर घुसकर चोरों ने पहले सीसीटीवी के तारों को काट दिए ताकि वो पड़े ना जा सके. गनीमत रही की चोर कैश चुराने में कामयाब नहीं हो पाए. चोरी बिना चोरी किए फरार हो गए. सुबह जब बैंक कर्मचारी पहुंचे तो उन्होंने बैंक का शटर उखड़ा हुआ दिखाई दिया और इसकी सूचना पुलिस को दी.
बैंक कर्मचारियों के मुताबिक बैंक में स्थित कंप्यूटरों के तार भी कटे थे. कुंडली थाना प्रभारी गुलशन सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एसबीआई की ब्रांच में चोरी का प्रयास किया गया है. जिसके बाद सीसीटीवी को चेक किया गया है. सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर बैंक के अंदर दिखाई दे रहे हैं. जिन्होंने पहले तारों को काटने का प्रयास किया और उसके बाद वो बैंक से फरार हो गए. इस मामले में दो टीमों का गठन कर दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP